मोदी, शाह, नड्डा की मौजूदगी में कल शपथ लेंगे एमपी के नए सीएम मोहन यादव

प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री ने लिया कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा
ऐतिहासिक होगा नव निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह-वीडी शर्मा,एमपी बीेजेपी अध्यक्ष
भोपाल/ग्वालियर12दिसंबर2023। नव निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी बुधवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में आयोजित होने वाला शपथ ग्रहण समारोह भव्य एवं ऐतिहासिक होगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कही। इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन महामंत्री हितानंद एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया।

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व, केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी की रणनीति और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के मार्गदर्शन में ऐतिहासिक बहुमत मिला है। नई सरकार के निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को आयोजित होने वाले समारोह में शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अन्य पार्टी पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री एवं अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उनके अलावा इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *