ग्वालियर04दिसंबर2023। पिछोर से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी के कल विधायक बनते ही उनके बेटे दिनेश लोधी पर ग्वालियर के पुरानी छावनी थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है। दिनेश के खिलाफ जलालपुर गांव के ही सिकंदर लोधी ने फोन पर धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में सिकंदर ने कहा है कि उनके फोन पर मतगणना वाले दिन 3 दिसंबर को प्रीतम लोधी के बेटे दिनेश लोधी का फोन आया, मै अपने घर जलालपुर पर था तभी मेरे नं. 8839174557 पर इस नं. 6261870792 से फोन आया और वोला सिकन्दर बोल रहा है मैने कहा हाँ फिर दिनेश ने कहा मै दिनेश लोधी बोल रहा हूँ सिकन्दर मेरा बाप प्रीतम लोधी चुनाव जीत गया है। तभी मेने कहा बधाई हो दिनेश, तभी दिनेश लोधी बोला तू अब अपने हाथ पैर पर चलने लायक नही बचेगा मै तुझे नही छोडूंगा यह आवाज दिनेश लोधी की है इस आवाज को मैं अच्छी तरह पहचानता हूँ क्योंकि दिनेश लोधी मेरे गांव का है। दिनेश लोधी पुत्र प्रीतम लोधी मेरे साथ कोई भी गंभीर घटना घटित कर एवं करवा सकता है मेरे साथ कोई घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार दिनेश लोधी एवं उसके अन्य साथी होगे।
सिकंदर लोधी के शिकायती आवेदन पर पुरानी छावनी थाना पुलिस ने दिनेश लोधी के खिलाफ धारा 506 का प्रकरण दर्ज कर लिया है.