
ग्वालियर01दिसंबर2023।प्रोफेसर श्री निवास सिंह निदेशक ए. बी. वी. – आई. आई. आई. टी. एम. ग्वालियर को “Catalyst for oxygen reduction reaction for fuel cells and method of manufacturing same” नामक आविष्कार के लिए पेटेंट अनुदत्त किया गया है। यह पेटेंट उन्हें पेटेंट अधिनियम, 1970 के उपबंधो के अनुसार 20 वर्षों के लिए दिया गया है। उक्त पेटेंट में प्रो श्री निवास के अन्य सहभागी कमल कृष्णा कर एवं आलेखा त्यागी आई. आई. टी. कानपुर से हैं। इस उपलब्धि के लिए उन्हे संस्थान के सभी शाषी एवं अशाषी सदस्यों के द्वारा बधाई दी गयी।