अगला जन्म सुधर जाए, और इस जन्म की गलतियों को क्षमा मिले, इसलिए सफाई करता हूं-प्रधुम्न

ग्वालियर27नवंबर2023। सूबे में सरकार किसकी बनेगी, इसका फैसला 3 दिसंबर को मतगणना के बाद हो जाएगा। लेकिन उससे पहले भी राजनीति के कई रंग देखने को मिल रहे है। आज सोमवार को मंत्री प्रधुम्न सिंह ग्वालियर के सिविल हॉस्पीटल के टॉयलेट साफ करते नजर आए। दरअसल आज प्रधुम्न सिंह अस्पताल का निरीक्षण करने गए थे इसी दौरान कुछ लोगों ने साफ सफाई को लेकर मंत्री जी से शिकायत कर दी।

ये शिकायत उन्हे इतनी नागवार गुजरी कि इसके बाद उन्होंने झाड़ू उठाई पूरे कैंपस में झाड़ू लगा दी। झाड़ू लगाते लगाते हुए अस्पताल के टॉयलेट तक में पहुंच गए। जहां उन्होंने शौचालय, मूत्रालय तक की अपने हाथों से सफाई कर डाली। उन्होने कहा कि आज सरकारी छुट्टी है, इसलिए कैंपस में गंदगी फैली थी। मैं यहां आया था लोगों ने शिकायत की तो मेरा कर्तव्य था कि मैं साफ सफाई करूं। इसलिए मैंने झाड़ू और टॉयलेट का ब्रश अपने हाथों में उठा लिया और पूरे कैंपस की सफाई करने के साथ-साथ शौचालय की भी सफाई कर दी।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने ये भी कहा कि 57 वर्ष के जीवन में हुई गलतियों के लिए बतौर क्षमा स्वच्छता अभियान शुरू किया है और ये निरंतर चलता रहेगा। उन्होने कहा कि जब भी वो ग्वालियर में होंगे, रोज 10 मिनट इसी तरह सफाई करते रहेंगे। उन्होने कहा इस जन्म की गलतियों को क्षमा मिले और अगला जन्म सुधरे, इसके लिए केवल मुंह से माफी मांगना ही काफी नही, कुछ प्रायश्चित भी करना चाहिए। अस्पताल सबसे बडा मंदिर है देवी देवताओं का वास है इसी लिए इसे सफाई के लिए चुना है।

हांलाकि ये कोई पहला मौका नही है जब प्रधुम्न सिंह इस तरह साफ सफाई करने निकल पडे हो, इससे पहले भी वो सार्वजनिक रूप से नाले नालियों की सफाई, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई करते रहे है लेेकिन अभी चुनावी दौर चल रहा है ऐसे में इसके कई मायने निकाले जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *