चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के नए प्रतीक चिन्ह का हुआ अनावरण, कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति हुए शामिल

ग्वालियर25नवंबर2023। द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स द्वारा देश एवं विदेश के सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए ग्लोपैक का आयोजन किया गया ।इस आयोजन में पूरे देश भर से एवं विदेश से चार्टर्ड अकाउंटेंट सम्मिलित हुए। सामूहिक रूप से आयोजन महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर गांधीनगर में किया गया तकरीबन 4500 से ज्यादा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स द्वारा इसमें भाग लिया गया ।इस प्रकार का आयोजन भारत में पहली बार किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना उत्कृष्ट मानदंड पेशे की उच्च गुणवत्ता वैश्वीकरण के साथ एकाउंटिंग के सभी पेशेवारों को साथ जोड़ना है ।

ग्वालियर ब्रांच के सचिव सीए पंकज शर्मा द्वारा बताया गया कि इस मौके पर द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स द्वारा नए प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया गया।जो कि एक अनूठा प्रतीक है और जो भारतीय मूल्यों और ICAI की उत्कृष्टता, स्वतंत्रता और अखंडता के गुणों को आत्मसात करता है। नया लोगो राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने के प्रति अकाउंटेंसी पेशे की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारत के माननीय उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ जी मौजूद रहे ,साथ ही साथ उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में ग्वालियर से सीए ऋषि गोयल और सीए अजय सिंघल एवं अन्य चार्टर्ड अकाउंटेंट शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *