E&M(PWD) विभाग का एक्जीक्यूटिव इंजीनियर 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा, भिंड कलेक्टर के बंगले का काम करने वाले ठेकेदार ने कराया ट्रेप

ग्वालियर21नवंबर2023।लोकायुक्त संगठन ग्वालियर ने रिश्वतखोर अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी PWD विभाग के ईएंडएम शाखा का एग्जीक्यूटिव इँजीनियर पीके गुप्ता है

एसपी लोकायुक्त ग्वालियर रामेश्वर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक महेंद्र सिंह बैस पुत्र अतर सिंह बैस निवासी ठाकुर मोहल्ला गौस पूरा ग्वालियर ने शिकायत की थी कि उसने कलेक्टर भिंड के बंगले पर लाइट फिटिंग का कार्य माह नवम्बर में किया था जिसके तीन लाख रुपये के बिलों का भुगतान बाकी थी इस भुगतान को पास करने के एवज में आरोपी द्वारा 75000 रुपये रिश्वत की मांग की गई थी जिसमें से 55 हजार आरोपी ले भी चुका था बाकी के 15 हजार के लिए भी लगातार दबाब बना रहा था जिसके बाद फरियादी ने लोकायुक्त की शरण ली।

जिसके बाद आज आरोपी पीके गुप्ता को विधिवत कार्यवाही करते हुए मेला विधुत केंद्र के पास ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में 15000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

लोकायुक्त टीम में कार्यवाही करने वालों में डी एस पी राघवेंद्र ऋषीश्वर, विनोद सिंह कुशवाह, इंस्पेक्टर कवीन्द्र सिंह चौहान, आराधना डेविस एवम अन्य 12 सदस्यीय दल शामिल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *