
ग्वालियर 19नवंबर 2023। ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने आज निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर निष्पक्ष मतगणना करवाने के लिए मांग की है।
उन्होंने कहा कि आज मैंने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर बैलेट पेपर और ईवीएम मशीन की निष्पक्ष मतगणना हेतु आयोग से नौ बिंदुओं पर निर्देश देने की मांग की है।।
पत्र के माध्यम से मैने आग्रह किया है कि, ईवीएम मशीन के साथ ही डाक मतपत्र की भी सुरक्षा हो तथा मतगणना दिवस पर प्रत्येक चरण में गणना पत्र और डाटा अपलोड का प्रमाण पत्र जारी किया जाए । उसके बाद ही अगले राउंड की गणना शुरू हो ।
साथ ही ट्रेजरी में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं। यह निष्पक्ष और न्यायपूर्ण व्यवस्था हेतु यह आवश्यक है।
