स्ट्रांग रूम में लगे कैमरों की लिंक प्रत्याशी को उपलब्ध कराये जाने के लिए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की मांग

भोपाल18नवंबर2023।विधानसभा चुनाव 2023 का मतदान बीते 17 नवम्बर, 2023 को प्रदेश भर में संपन्न हो चुका है। प्रदेश भर की सभी विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम मशीनों को निर्धारित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने का कार्य भी किया 17 नवम्बर की पूरी रात्रि तक चलता रहा तथा स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, जिनको लाईव के रूप में स्ट्रांग रूम के बाहर चालू नहीं किया गया है और सीसीटीवी कैमरों मंें रिकार्डिंग होने की जानकारी भी नहीं दी गई है।

चूंकि स्ट्रांग रूप में सुरक्षित रखी गई इवीएम मशीनों के मतों की गणना 15 दिन पश्चात, यानि 3 दिसम्बर, 2023 को होना नियत है, ऐसी स्थिति में स्ट्रांग रूम में रखी मशीनों की देखरेख करने की जिम्मेदारी एवं अधिकार स्वयं कांग्रेस प्रत्याशी का भी है, तथा स्ट्रांग रूम में रखी मशीनों की लाईव जानकारी प्रत्येक संबंधित प्रत्याशी को प्राप्त हो सके। स्ट्रांग रूम में लगे कैमरों का लिंक प्रत्याशी के पास होना आवश्यक है जिससे कि वो अपनी सुविधानुसार स्ट्रांग रूम में रखी इवीएम मशीनों की गणना के पूर्व तक ईवीएम मशीनों की पूर्ण रूप से देखरेख एवं रक्षा कर सके।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि मतदान उपरान्त स्ट्रांग रूम में रखी मशीनों के साथ किसी भी तरह की छेडछाड न हो सके एवं उनकी वास्तविक स्थिति से प्रत्याशी गणना होने की दिनांक 3 दिसम्बर, 2023 तक अवगत होता रहे, इसलिए स्ट्रांग रूम में रखी हुई इवीएम मशीनों से संबंधित स्थापित सीसीटीवी कैमरे का लिंक कांग्रेस प्रत्याशियों को उपलब्ध कराए जाने के संबंध में समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को यथा योग्य आदेश पारित करने का कष्ट करें जो कि न्यायोचित होगा।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह, प्रकाश जैन, अशोक सिंह, जे.पी. धनोपिया और महेन्द्र जोशी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *