ग्वालियर10नवंबर2023। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और प्रख्यात सिने अभिनेता राज बब्बर ने कहा है कि मध्यप्रदेश में भाजपा पूरी तरह गुटबाजी में विभक्त होकर नेतृत्व विहीन हो गई है। इसी कारण मध्यप्रदेश का विधानसभा चुनाव भाजपा किसी भी नेता के चेहरे पर नहीं लड़ रही हैं। वहीं कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्व में पूरी तरह एकजुट है और राज्य में सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। राज बब्बर ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश की जनता कर्नाटक की तरह बदलाव चाहती है क्योंकि जनता सरकार की खरीद फरोख्त किये जाने को भूली नहीं है, जिस तरह कमलनाथ की चुनी हुई सरकार को साजिश के तहत गिराया गया उससे जनता में भाजपा सरकार व उसके मुखिया शिवराज सिंह के प्रति जबरदस्त आक्रोश हैं।
ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा में राज बब्बर ने कहा कि इस बार कांग्रेस 140 से उपर सीटें जीत रही है, वह पूरे प्रदेश में जगह-जगह घूमे है जिस तरह से आम जनता का रूझान कांग्रेस के प्रति दिखा है उससे स्पष्ट है कि मप्र में बदलाव की बहार वह रही है। राज बब्बर ने कहा कि स्वयं शिवराज सिंह भी परेशान है उन्हें पार्टी ने चेहरा न बनाकर उनको आइना दिखा दिया है बल्कि मध्यप्रदेश के बड़े नेताओं को भी एकाएक विधानसभा चुनाव लड़ाकर उनको संकट में फंसा दिया है। अब मजे की बात यह है कि मप्र में कोई भी चेहरा मुख्यमंत्री का नहीं हैं पूरी भाजपा प्रदेश में लीडरविहीन हैं।
कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि भाजपा नेता विशेषकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह यह अफवाह फैला रहे हैं कि कमलनाथ सत्ता में आये तो लाडली बहना योजना बंद कर दी जायेगी। हम कहते है कि लाडली बहना नहीं कमलनाथ सरकार के सत्ता में आते ही लाडली बहना के साथ चाची, अम्मा, मामी, बुआ, भाभी सभी को नारी सम्मान योजना का लाभ दिया जायेगा। राज बब्बर ने कहा कि भाजपा मध्यप्रदेश में परिवर्तन की बयार से घबराहट में है, प्रधानमंत्री मोदी सहित गृहमंत्री अमित शाह को गांव-गांव, शहर-शहर घूमना पड़ रहा है। राज बब्बर ने कहा कि कमलनाथ ने जो वायदे किये है वह सरकार के पहले दिन से ही पूरे किये जायेंगे।