
ग्वालियर06नवंबर2023।ए बी वी – आई. आई. आई. टी. एम ग्वालियर में पीएचडी पाठ्यक्रम करने हेतु ऐसा पहली बार प्रावधान रखा गया है कि स्टूडेंट्स को कोर्सवर्क के लिए अब residential requirement नहीं है । इस सुविधा से अब अनेक पार्ट टाइम उम्मीदवारों को लाभ मिलेगा। कई कार्यरत उम्मीदवार केवल इसलिए पीएचडी करने से वंचित रह जाते थे कि उन्हें संस्थान में कम से कम 6 महीने उपस्थित होकर कोर्सवर्क पूरा करना होता था , लेकिन अब ऐसा नहीं है। उन्हे कोर्सवर्क को ऑनलाइन करने कि सुविधा दी गयी है जिससे वो अपने स्थान पर रहकर भी कोर्सवर्क को पूरा कर सकते हैं। इसके लिये उन्हें संस्थान में उपस्थित रहने की आवश्यकता नहीं है। एबीवी-आई.आई.आई.टी.एम ग्वालियर में विभिन्न विषयों और अंतःविषय क्षेत्रों में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) कार्यक्रम (पूर्णकालिक/अंशकालिक) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये थे जिसकी अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2023 है।
संस्थान के निदेशक प्रो श्री निवास सिंह ने बताया कि पहली बार ये प्रावधान रखा गया है कि पार्ट टाइम अभ्यार्थी अपना कोर्सवर्क ऑनलाइन कोर्स MOOC के माध्यम से कर सकते हैं । अभ्यर्थियों को संस्थान द्वारा सौंपा गया पाठ्यक्रम पूरा करना होगा। वे पाठ्यक्रम कार्य पूरा करने के लिए एमओओसी पाठ्यक्रम (एसआरसी सदस्यों द्वारा निर्धारित) चुन सकते हैं, और इसलिए पाठ्यक्रम कार्य करने के लिए 6 महीने (कम से कम) की आवासीय आवश्यकता अनिवार्य नहीं है। विस्तृत जानकारी संस्थान की वैबसाइट www.iiitm.ac.in पर उपलब्ध है।