पूर्व IAS वेदप्रकाश का पोडकास्ट चैनल ”भाईसाहब” चर्चा में

जबलपुर/भोपाल21अक्टूबर2023। अपने कार्यकाल में बेहद तेज तर्रार और जनता में सीधी एप्रोच रखकर उनकी मदद करने वाले आईएएस अधिकारी वेदप्रकाश की बात ही निराली रही है। अपने प्रशासनिक कार्यकाल में विभिन्न जिलों में विकास कार्यो को मूर्त रूप देने वाले आईएएस वेदप्रकाश ने एक पोडकास्ट बनाया है, इसका नाम उन्होने भाईसाहब पोडकास्ट रखा है और इसके माध्यम से वह विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखते हैं, उनकी बात रखने का तरीका भी बेहद सरल और सीधा सपाट है, जिसके कारण भाईसाहब पोडकास्ट  से अब तक लोग भारी संख्या में जुड रहे हैं, उसे फालो कर रहे हैं लाईक कर रहे हैं, शेयर कर रहे हैं और सब्सक्राइब कर रहे है।

भाईसाहब पोडकास्ट को एक तरह से हम यू टयूब का एक चैनल मान लेते हैं। जिसमें आईएएस वेदप्रकाश राष्ट्रीय और सामाजिक मुददों पर अपनी बात सीधी रखते हैं। भाईसाहब पोडकास्ट के अब तक चार एपीसोड आ चुके हैं। वेदप्रकाश ने वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर भी बेबाक बात रखी है जिसे हर स्तर पर सराहा गया है।  ज्ञातव्य है कि वेदप्रकाश अपने सेवा कार्यकाल में ग्वालियर, जबलपुर के नगर निगम कमिश्नर, छिंदबाडा, नरसिंहपुर के कलेक्टर सहित बल्लभ भवन में भी विभिन्न पदों पर सेवा दे चुके हैं। ग्वालियर जबलपुर में नई सडकों के निर्माण , उनके चौडीकरण में उनका अविस्मरणीय कार्यकाल रहा है।

मैने हमेशा विकास व सेवा को प्राथमिकता दीः वेदप्रकाश
आईएएस वेदप्रकाश ने इंडिया टुडे एमपी से चर्चा में कहा कि वह शासकीय सेवा से सेवा निवृत जरूर हो गये हैं, लेकिन आज भी वह विभिन्न मंचों व संगठनों के माध्यम से कार्य कर रहे हैं। परिवर्तन और विकासवादी युग में उन्होंने अपनी बात जनमानस व युवा पीढी तक पहुंचाने के लिये भाईसाहब पोडकास्ट यू टयूब चैनल बनाया है, जिसमें वह हर विषय पर बात रखते हैं, विशेषकर अपनी बात, समस्या व समाधान भी। जिसमें आम लोग बेहद लाभान्वित हो रहे है।

पोडकास्ट चैनल की लिंक यहां क्लिक कर देखेंः-
https://youtu.be/5IcxAF2NJtM
https://youtu.be/NwtzS25p0us
https://youtu.be/bpk4AufqCS8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *