विधानसभा चुनावःआम सभा, रैली, जुलूस, वाहन रैली, बैठक, लाउड स्पीकर, वाहन, हैलीपेड, रोड़ शो जैसी कई अनुमति मिलेंगी सिंगल विंडो से

ग्वालियर 19 अक्टूबर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में चुनाव लड़ने जा रहे सभी अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों को चुनाव प्रचार इत्यादि से संबंधित विभिन्न प्रकार की अनुमतियाँ “सिंगल विंडो / अनुमति सेल” के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेंगीं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने अनुमतियाँ प्रदान करने के लिये संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर को अधिकृत किया है। राजनैतिक दल एवं प्रत्याशियों को सिंगल विंडो से अनुमतियाँ प्राप्त करने के लिये संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के सिंगल विंडो सेल में कम से कम 48 घंटे पूर्व व्यय के विवरण के साथ आवेदन करना होगा।

सिंगल विंडो के माध्यम से प्रत्याशी एवं राजनैतिक दल आम सभा, रैली, जुलूस, वाहन रैली, बैठक, लाउड स्पीकर, वाहन, हैलीपेड, कार्यालय, नुक्कड़ सभा, रोड़ शो इत्यादि की अनुमति प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही इस विंडो से सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति भी प्रदान की जायेगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सुविधा (SUVIDHA) पोर्टल से अनुमतियों के लिये प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण 24 घंटे के भीतर सुनिश्चित करें। उन्होंने सिंगल विंडो सेल में विभिन्न विभागों मसलन पुलिस, नगरीय निकाय, पंचायत, लोक निर्माण विभाग इत्यादि के अधिकारियों को तैनात करें, जिससे अनुमतियाँ तत्परता से प्राप्त की जा सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि रिटर्निंग ऑफीसर कार्यालय में उप पुलिस अधीक्षक स्तर का अधिकारी अनुमति सेल के प्रभारी के रूप में नियुक्त करें, जो रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित रहकर अनुमतियाँ प्रदान करने का काम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *