पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या,पनिहार में हुये अंधेकत्ल का पुलिस ने किया पर्दाफाश

प्रेम प्रसंग में हुई हत्या के दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर। 15.10.2023 । थाना पनिहार क्षेत्र में दिनांक 05.10.2023 को सीताराम यादव निवासी ग्राम धिरौली थाना पनिहार ने सूचना दी थी कि दिनांक 26.09.2023 की रात को मैं अपने खेत पर बाजरा की फसल की रखवाली करने गया था, दिनांक 27.09.2023 को सुबह करीबन 5.30 बजे मेरे छोटे बेटे मलखान सिंह का फोन मेरे फोन पर आया और उसने मुझसे कहा कि पापाजी जल्दी घर पर आ जाओ तब मैं जल्दी अपने घर पर आया और मैने देखा कि मेरे घर के दरबाजे के बाहर गांव के लोगों की भीड जमा थी जिन्होने मुझे बताया कि बिजली का करंट लगने से तेरा लडका शिवराज खत्म हो गया हैं। गांव के उप सरपंच नाहर सिंह यादव ने मुझसे बोला कि लडके की बॉडी का पीएम करवा लो जिससे करंट से मरने के कारण तुम्हे उसका पैसा मिल जाएगा तो मैने बोला कि मेरा लडका ही चला गया तो मैं ऐसे पैसे का क्या करूंगा। फिर हमारे रिश्तेदारों के इकट्ठे होने पर रिश्तेदारों व परिवारजनो ने मिलकर मेरे बेटे का दाह संस्कार कर दिया। मुझे अभी तक यह पता नही था कि अकाल मृत्यु से मरने वाले की भी सूचना पुलिस थाने में दी जाती है इस कारण मैं आज दिनांक को अपने बेटे शिवराज यादव की मृत्यु की सूचना देने थाना आया हूँ। मुझे यह संदेह है कि बिजली का करंट लगने से मेरे बेटे शिवराज की मृत्यु हुई है, जिसकी जांच की जावे। थाना पनिहार पुलिस द्वारा की गई प्रारम्भिक जांच में प्रथम दृष्टया उक्त प्रकरण हत्या का प्रतीत हुआ, जिस पर से उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिहं चंदेल, भापुसे द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अमृत मीणा को उक्त अंधेकत्ल का शीघ्र पर्दाफाश कर घटना में सम्मलित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना पनिहार पुलिस की एक टीम बनाने के निर्देश दिये।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी ग्रामीण श्री चन्द्रभान सिंह चडार के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में थाना प्रभारी पनिहार उनि अभिनव शर्मा व थाना पनिहार पुलिस की टीम को उक्त अंधेकत्ल का शीघ्र पर्दाफश करने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम को जानकारी मिली कि मृतक की पत्नी के एक व्यक्ति से प्रेमप्रसंग चल रहा था, जिस पर से फरियादी एवं साक्षियों के लिये गये कथनों में ज्ञात हुआ कि मृतक शिवराज यादव की हत्या, उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मृतक के हाथ, पैर बांधकर बिजली का करंट लगाकर कर दी है। मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी से पूछताछ कर कथन लेख किये गये तो ज्ञात हुआ कि मृतक द्वारा अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध बनाते देख लिया था, जिस बजह से मृतक की पत्नी व प्रमी द्वारा मृतक शिवराज को पटककर उसके हाथ, पैर बांधकर बिजली का करंट लगाकर हत्या करना बताया। उपरोक्त जांच पर से आरोपीगण मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी के विरूद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 302, 201,34 भादवि का पाया जाने से पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर उक्त अंधेकत्ल के दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त बिजली का तार, प्लास, साफी, लुंगी, एवं नीद की गोलियों, खलबत्ता को बरामद किया गया।

जप्त मशरूका:- घटना में प्रयुक्त बिजली का तार, प्लास, साफी, लुंगी, एवं नींद की गोलियां, खलबत्ता

सराहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी पनिहार उनि अभिनव शर्मा, सउनि० विनोद छारी, सउनि हबीब खान, सउनि. दयानंद मिश्रा, आर. जितेन्द्र सिंह, आर. राधामोहन, आर. लोकेन्द्र जाट, आर. प्रदीप गोयल, महिला आर. कंचन शर्मा, आर.चालक राजवीर यादव एवं पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *