8 करोड़ रूपए की लागत से बनेगा ग्वालियर के समीप जौरासी पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर का स्मारक

ग्वालियर06अक्टूबर2023। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने शुक्रवार को जौरासी पहुँचकर डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मारक के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर प्रदेश की पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी, पूर्व सांसद श्री अशोक अर्गल, विधायक अम्बाह श्री कमलेश जाटव, पूर्व विधायक श्री गोपीलाल जाटव सहित जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं बाबा साहब अम्बेडकर के अनुयायी उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर न केवल देश में बल्कि पूरे विश्व के लिए आदर्श हैं। उनके द्वारा शिक्षा और आदर्श स्थापना के क्षेत्र में किए गए कार्यों का अनुशरण हम सब कर रहे हैं। ग्वालियर में भी निर्मित किए जा रहे स्मारक के माध्यम से उनके द्वारा बताए गए आदर्शों को हम सब समझ सकेंगे और आने वाली पीढ़ी भी उनसे शिक्षा, दीक्षा प्राप्त कर सकेगी।
प्रदेश की पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयास से जौरासी में लगभग 8 करोड़ रूपए की लागत से बाबा साहब अम्बेडकर का भव्य स्मारक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से डबरा क्षेत्र में विकास के अनेक कार्य हुए हैं। इसके साथ ही जनकल्याण के लिये भी अनेक योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन स्तर को बेहतर करने का कार्य किया गया है।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री अशोक अर्गल, विधायक अम्बाह श्री कमलेश जाटव एवं पूर्व विधायक श्री गोपीलाल जाटव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *