
ग्वालियर पुलिस ने भारत-आस्ट्रेलिया मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाते हुए 12 सट्टेबाजों को ग्रीन एमरॉल्ड सिटी के फ्लेटों से पकड़ा
ऽ पकडे गये सटोरियों के पास से एक रायफल 315 बोर व चार जिंदा राउण्ड तथा 42 मोबाइल, 04 लेपटॉप, 04 इंटरनेट राउटर, मोबाइल चार्जर, लेपटॉप चार्जर एवं हिसाब-किताब की 05 नोटबुक जप्त की गई।
ऽ आईडी उपलब्ध कराने वाले दो खाईबाजों के खिलाफ 109 भादवि की कार्यवाही।
ऽ विवेचना के दौरान बैंक खातों की जानकारी लेकर अभी तक लगभग 07 लाख 50 हजार रूपये सटोरियों के बैंक अकाउंट में फ्रीज कराये गये।
ग्वालियर। 23.09.2023 – आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश चंदेल,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा तथा अवैध शराब व मादक पदार्थाे की खरीद-बिक्री करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान दिनांक 22.09.2023 को रात्रि में क्राईम ब्रांच ग्वालियर की टीम को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत बड़ागांव हाईवे के पास स्थित ग्रीन एमरॉल्ड सिटी के कुछ फ्लेटों में क्रिकेट पर सट्टा खिलवाया जा रहा है।
उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर से एसपी ग्वालियर ने अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/अपराध) श्री ऋषिकेश मीनाा,भापुसे एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान को थाना क्राइम ब्रांच व थाना मुरार की संयुक्त टीमों को उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन मेें डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे एवं डीएसपी अपराध द्धितीय श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार, सीएसपी मुरार श्री राजीव जंगले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदनमोहन मालवीय ने क्राइम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की संयुक्त टीमों को मुखबिर के बताये स्थान बड़ागांव हाईवे के पास स्थित ग्रीन एमरॉल्ड सिटी में भेजा गया।
जहां मुखबिर के बताये अनुसार तीन अलग-अलग फ्लेटों में क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की टीमों द्वारा एक साथ दबिस देकर 12 सटोरियों को धरदबोचा। मौके से 02 संदिग्ध सटोरिया भाग निकले। जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक रायफल 315 बोर चार जिंदा राउण्ड तथा 42 मोबाइल, 04 लेपटॉप, 04 इंटरनेट राउटर, मोबाइल चार्जर, लेपटॉप चार्जर एवं हिसाब-किताब की 05 नोटबुक जप्त की गई।
पकड़े गये सटोरियों ने पूछताछ में बताया कि वह क्रिकेट मैच पर हारजीत का दाब लगाकर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे थे एवं पैसों का लेनदेन बैंक अकाउंट के माध्यम से कर रहे थे। पकड़े गये समस्त 12 सटोरियों के खिलाफ थाना मुरार में अप0क्र0 743/23 एवं अप0क्र0 744/23 धारा 4(क) सट्टा एक्ट, 109 ताहि तथा अप0क्र0 745/23 धारा 4(क) सट्टा एक्ट, 109 ताहि, 25(1)बी आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपीगणों द्वारा बताये गये बैंक खातों की जानकारी लेकर अभी तक लगभग 07 लाख 50 हजार रूपये बैंक अकाउंट में फ्रीज कराये गये हैं। अन्य बैंक खातों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है, जिसमें करोड़ों का हिसाब-किताब मिलने की संभावना है।
बरामद मशरूका- एक रायफल 315 बोर चार जिंदा राउण्ड तथा 42 मोबाइल, 04 लेपटॉप, 04 इंटरनेट राउटर, मोबाइल चार्जर, लेपटॉप चार्जर एवं हिसाब-किताब की 05 नोटबुक जप्त की गई।
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदनमोहन मालवीय, क्राईम ब्रांच टीम- उनि0 सुरजीत सिंह परमार, उप निरीक्षक प्रवीण शर्मा, सउनि दिनेश सिंह तोमर, सउनि राजीव सोलंकी, प्र.आर. मुकेश सिंह चौहान, आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, रूपेश, योगेन्द्र सिंह तोमर, राजकुमार जाट, रणवीर शर्मा, प्रमोद, अभिषेक तोमर, सोनू परिहार, श्याम शर्मा, सुमित शर्मा, सौरभ चौहान, अजय सिंह राठौर, जैनेन्द्र गुर्जर, सोनू प्रजापति, देवेश शर्मा, रामवीर सगर, अनिल मौर्य एवं थाना मुरार पुलिस टीम- उप निरी. अतर सिंह, अजीम अंसारी, सउनि रणवीर सिंह एवं पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही।