ब्राह्मण और राजपूत टीआई की पोस्टिंग पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह नाराज, चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, लहार, अटेर , मेहगांव विधानसभा क्षेत्रों के थाना प्रभारियों की सूची सौंपी

ग्वालियर/भिंड11सितंबर2023। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भिंड एसपी मनीष खत्री की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाते हुए निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है गोविंद सिंह ने अपने पत्र में लिखा है की एसपी मनीष खत्री ने जिस सामाजिक ताने-बाने के हिसाब से थाना प्रभारी की पोस्टिंग की है वह उनकी निष्पक्षता पर सवालिया निशान खड़ा करता है जबकि वह इस बारे में उनको अवगत भी करा चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी जिस तरह से थाना प्रभारी की पोस्टिंग भाजपा के इशारे पर की गई है उसे चुनाव प्रभावित हो सकते हैं

प्रति,
मुख्य निर्वाचन आयुक्त निर्वाचन सदन, अशोका रोड,
संसद मार्ग, नई दिल्ली 110001
दिनांक:
11.09.2023
श्री मनीष खत्री पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड (म0प्र0) द्वारा भिण्ड जिले में पक्षपात पूर्ण तरीके से भा.ज.पार्टी के इशारे पर थाना प्रभारियों की पदस्थापना कर दी गई है। आगामी माह नवम्बर दिसम्बर 2023 में म०प्र० में विधानसभा के चुनाव सम्पन्न होना है। भिण्ड जिले की राजनीति में ब्राम्हण व राजपूत सहित सभी जातियों के अधिकांश मतदाता अपनी जाति के प्रत्याशियों को मतदान करते रहे हैं। लहार विधानसभा क्षेत्र में श्री मनीष खत्री से मेरे द्वारा अनुरोध करने के बाबजूद भी अधिकांश थानों में ब्राम्हण समाज के थाना प्रभारियों की पदस्थापना कर दी गई है। तथा अधिकांश थाना प्रभारियों की रिश्तेदारियों भा.ज.पार्टी के स्थानीय नेताओं से है। तथा उन्हीं नेताओं के कहने से पदस्थापनायें की गई हैं। जबकि मैंने पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया था कि लहार क्षेत्र में ब्राम्हण व राजपूत समाज के कम से कम थाना प्रभारियों की पदस्थापना की जाये। क्योंकि मैं स्वयं काग्रेंस पार्टी से विधानसभा प्रत्याशी रहता हूँ तथा भा.ज.पाटी से ब्राम्हण समाज के अधिकांश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहते रहे हैं।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र मेहगांव एवं अटेर में सत्तारूढ़ भा. ज. पार्टी के मंत्री आगामी चुनाव में संभावित उम्मीदवार होगें और इन दोनों मंत्रियों के क्षेत्र में उनकी जाति के ही लगभग सभी थानों में थाना प्रभारियों की पदस्थापना पुलिस अधीक्षक भिण्ड ने करके यह स्पष्ट कर दिया है कि उनके रहते भिण्ड जिले में आगामी विधानसभा के चुनाव निष्पक्ष रूप से होना संभव नहीं है। श्री मनीष खत्री द्वारा पिछले माह में थाना प्रभारियों की विधानसभा क्षेत्र लहार, अटेर एवं मेहगांव में की गई पदस्थापना निम्नानुसार है:-
विधानसभा क्षेत्र, 11- लहार
1.थाना आलमपुर सुश्री अनीता मिश्रा
2.थाना दबोह श्री परमानंद शर्मा
3. थाना रावतपुरा श्री रामशरन शर्मा
4. थाना लहार श्री वरुण तिवारी यह पूर्व से हैं।
5. थाना मिहोना श्री राजेश सातनकर यह पूर्व से हैं।
6. पुलिस चौकी मछण्ड श्री कमलकान्त दुबे

ब्राम्हण समाज

विधानसभा क्षेत्र, 12 – मेहगांव

1.थाना गोरमी श्री प्रवीण सिंह चौहान

2.थाना अमायान श्री रविसिंह तोमर

3.थाना बरसौ श्री सी. पी. सिंह चौहान

4.थाना रौन श्री बृजेन्द्र सिंह सेंगर

राजपूत समाज


विधानसभा क्षेत्र, 09- अटेर
1.थाना अटेर श्री बृजेन्द्रसिंह तोमर उपनिरीक्षक थाना प्रभारी के प्रभार में थे। श्री प्रशान्त यादव निरीक्षक को पदस्थ किया गया है।
2.थाना बरौही श्री बृजमोहनसिंह भदौरिया
3.थाना पावई श्री सतेन्द्रसिंह कुशवाह
4. थाना सुरपुरा श्री अमितसिंह सिकरवार
5. थाना फूप श्री रामनारायण भदौरिया

राजपूत समाज
उपरोक्त पदस्थापनाओं से प्रमाणित होता है कि पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री मनीष खत्री जिले में किस प्रकार आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी भूमिका अदा करेगें। उनके पुलिस अधीक्षक के पद पर बने रहने से भिण्ड जिले में निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है।
अतः अनुरोध है कि पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री मनीष खत्री द्वारा की गई थाना प्रभारियों की पदस्थापनाओं की उच्च स्तरीय जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें। जिससे जिले में आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष रूप से संभव हो सकें।


(डॉ० गोविन्द सिंह)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *