
ग्वालियर09सितंबर2023।”महिलाओं के विरुद्ध हिंसा” पर पब्लिक अवैरनेस प्रोग्राम एवं वर्कशॉप आयोजित नो टू वॉइलेन्स अगेंस्ट वुमन कमेटी,ग्वालियर ऑब्सटेट्रिक्स एण्ड गायनोलॉजिकल सोसायटी,वुमन डॉक्टर विंग आई.एम.ए ग्वालियर एवं सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आज महिलाओं के विरुद्ध हो रही हिंसा पर पब्लिक अवैरनेस प्रोग्राम एवं वर्कशॉप शीतला सहाय ऑडीटोरियम कैंसर हिल्स ग्वालियर में आयोजित की गई l
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ग्वालियर नगर निगम की महापौर श्रीमती डॉ शोभा सिकरवार के द्वारा माँ सरस्वती जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अक्षय निगम(डीन जी.आर.मेडिकल कॉलेज) के द्वारा की गई l शुभारम्भ के दौरान मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती डॉ शोभा सिकरवार ने कहा की महिलाओ को जागरूक होने की आवश्यकता है तभी हम हो हिंसा को रोक सकते है l
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ अक्षय निगम ने अपने उदवोधान में कहा की कार्यक्रम का विषय बहुत उपयुक्त है व कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनायें दी l कार्यक्रम की सयोंजिका डॉ अचला सहाय शर्मा ने बताया की हिंसा केवल शारीरिक ही नहीं होती बल्कि यह आर्थिक, भावनात्मक व मानसिक भी होती है l साथ ही उन्होंने बताया की 21 वीं सदी में महिलाओं पर हो रही हिंसा की बढ़ोतरी के कारण के रूप में इंटरनेट, मोबाइल व सोशल मीडिया का दुरूपयोग बताया l
हैदराबाद से आयी डॉ किरणमयि देवनेनी ने हिंसा के समय मौजूद लोगों का हिंसा में रोकने में क्या योगदान हो सकता है इस वारे में विस्तार से बताया l इस विषय पर चर्चा हेतु विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ श्री ऋषिकेश मीणा (एडिसनल एस.पी.सेंट्रल),श्री एस.के.जैन(चार्टेट अकाउंटटेन्ट),डॉ मुकेश चंगुलानी(मनो चिकित्सक),डॉ मोनिका जैन, डॉ वीणा प्रधान(स्त्री रोग विशेषज्ञ),श्री आर.के.जोशी(अधिवक्ता),डॉ करुणा सक्सेना(राजनैतिक) एवं श्री बी.के.पहलाद(सोशल रिफार्मर ) इत्यादि ने महिलाओ के प्रति हिंसा की रोकथाम के लिए सभी ने विचार मंथन किये l
कार्यक्रम के अंत में महिलाओ के विरुद्ध हो रही हिंसा को रोकने के लिए हॉस्पिटल परिसर में एक वोकाथॉन आयोजित की गई जिसको हरी झंडी दिखाकर ऋषिकेश मीणा एडिसनल एस पी द्वारा रबाना किया और उन्होंने कहा की पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न शैक्षाणिक संस्थानों में बेटी की पेटी नामक शिकायत पेटी रखवाई गई है जिसमें महिलाएं बिना पहचान बताये शिकायत डाल सकती है l
इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के संचालक डॉ नीरज शर्मा, कैंसर हॉस्पिटल के संचालक डॉ बी.आर.श्रीवास्तव,डॉ शैला सप्रे,डॉ ओ पी शुक्ला, डॉ मनमोहन कौर,डॉ वृंदा जोशी,डॉ रेनू जैन,डॉ वीरा लोहिया,डॉ उर्मिला त्रिपाठी,डॉ चारु मित्तल,मंच का संचालन डॉ नमिता अग्रवाल, धन्यवाद ज्ञापित डॉ रेनू जैन द्वारा किया गया और वरिष्ठ चिकित्सक,समाजसेवी,रोटरीक्लब,लायंस क्लब,इनर व्हील क्लब,भारत विकास परिषद एवं अन्य समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी,पी.जी.कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग,के.एस.नर्सिंगकॉलेज, आई.टी.एम नर्सिंग कॉलेज,गजरा राजा नर्सिंग कॉलेज एवं विभिन्न स्कूलों के शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं छात्र/छात्राएं ने बढ़ी संख्या में भाग लिया l