
क्राइम ब्रांच व थाना महाराजपुरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
ग्वालियर पुलिस ने स्टील पाइप में उड़ीसा से गांजा लेकर आये दो तस्करों को 16 किलो से अधिक गांजा सहित किया गिरफ्तार
ऽ तस्कर पुलिस से बचने के लिए स्टील के पाइप में गांजा भरकर तस्करी कर रहे थे।
ऽ पकड़े गये तस्कर, गांजे को सिल्वर फॉयल में पैक कर पिठ्ठू बैग व स्टील के पाइप में रखकर उड़ीसा से लाते थे।
ग्वालियर। दिनांक 09.09.2023 – आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्वालियर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल(भापुसे) के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 09.09.2023 को प्रातः तड़के क्राईम ब्रांच को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति थाना महाराजपुरा क्षेत्र में गांजा बेचने की फिराक में घूमते देखे गये हैं। उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) ऋषिकेश मीणा,भापुसे एवं डीएसपी अपराध श्री षियाज़के.एम.,भापुसे द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना महाराजपुरा पुलिस की संयुक्त टीम को सूचना की तस्दीक कर गांजा तस्करों को पकड़ने हेतु भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा/डीएसपी अपराध द्वितीय श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना महाराजपुरा पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये हुलिया के संदिग्धों की धरपकड़ हेतु टाइगर चौक के पास पुलिस चैकिंग लगाई गई।
पुलिस चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति पिठ्ठू बैग टांगे हुए तथा स्टील की रैलिंग लिए हुए आते दिखे, पुलिस चैकिंग को देखकर दोनों संदिग्धों ने भागने का प्रयास किया लेकिन चैकिंग कर रहे पुलिस जवानों ने भाग रहे दोनों संदिग्धों को घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गये दोनों संदिग्धों से भागने का कारण पूछा तो उन्होने पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया। पकड़े गये संदिग्धों के पास मिले पिठ्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें गांजा भरा हुआ पाया गया तथा उनके पास मौजूद स्टील के पाइप के अन्दर देखने पर उसमें भी गांजा भरा हुआ पाया गया।
पकड़े गये दोनों तस्करों से पूछताछ में ज्ञात हुआ उनमें से एक जिला मुरैना तथा दूसरा जिला मथुरा(उ.प्र.) का रहने वाला है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गये तस्करों ने बताया कि वह सारंगढ (उड़ीसा) से गांजा लेकर आये थे। वह दोनों ट्रेन से उतरकर इटावा जाने वाले थे लेकिन बस स्टेण्ड पर पुलिस को देखकर डीडी नगर की तरफ ऑटो में बैठकर आ गये। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में जानकारी मिली कि पकड़े गये तस्कर माह में लगभग दो बार उड़ीसा से सस्ती दर पर गांजा लेकर आते थे और मंहगे दामों पर गांजा बैचते थे।
पुलिस टीम द्वारा तस्करों के पास मिले पिठ्ठू बैग व स्टील के पाइपों में मिले गांजे की तौल कराई गई तो उनमें 16 किलो 180 ग्राम गांजा कीमती लगभग 02 लाख 42 हजार 700 रूपये का पाया गया जिसे तस्करों से विधिवत् जप्त किया गया। थाना महाराजपुरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये गांजा तस्करों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्व कर गंाजे के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जप्त मशरूका:- कुल 16 किलो 180 ग्राम गांजा कीमती लगभग 02 लाख 42 हजार 700 रूपये।
मुख्य भूमिका:- क्राईम ब्रांच टीम- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, सउनि राजीव सोलंकी, प्र.आर. रामबाबू, विकास तोमर, सत्येन्द्र कुशवाह, आरक्षक गौरव आर्य, अनिल मौर्य, अरुण पवैया, देवेश कुमार, नवीन पाराशर, योगेन्द्र तोमर, मनीष कटारे।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया, उप निरी. रामकिशोर जोशी, दीपेन्द्र राजावत, आरक्षक कुंज विहार शर्मा, गिर्राज शर्मा, पुलकेशन तोमर, गुरुदेव सिंह, गौरव, नीरज, हिमाचल लोधी, आर. चालक हरेमुरारी।