ग्वालियर08सितंबर2023। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों का सम्मेलन आज विश्वविद्यालय दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुधीर त्रिवेदी ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय विश्वविद्यालय, झांसी के कुलपति प्रो. ए. के. सिंह रहेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आबकारी आयुक्त, ग्वालियर श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव तथा अध्यक्ष राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. अरविन्द कुमार शुक्ला होंगे।
इस पूर्व छात्र सम्मेलन में कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर की स्थापना वर्ष 1950 से लेकर अब तक के छात्र-छात्राएं तथा राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर की स्थापना वर्ष 2008 के बाद यहां से उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।