
ग्वालियर26अगस्त2023।द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंन्ट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच द्वारा डबरा में सेमिनार का आयोजन किया गया।सेमिनार का विषय जी एस टी में फाइनेंशियल एवं कमर्शियल क्रेडिट नोट एवं बैंक फाइनेन्स में व्यवहारिक पहलू रहा।
इस कार्यक्रम का संचालन ब्रांच के सचिव सीए पंकज शर्मा द्वारा किया गया।सीए सचिन गुप्ता ने सभी का अभिवादन किया।
सेमिनार में मुख्य वक्ता सीए ऐश्वर्य सरावगी एवं सीए अश्वनी रूपचंदानी रहे।
श्री ऐश्वर्य ने जी एस टी पर जानकारी देते हुए बताया कि जो भी व्यापारी किसी कंपनी की एजेंसी लेकर काम करते हैं उन्हें अपने सप्लायर से जो डिस्काउंट तथा क्रेडिट नोट प्राप्त होता है उस पर विभाग द्वारा आज कल आई टी सी से संबंधित नोटिस जारी किए जा रहे है।इस संबंध में व्यापारी काफी चिंतित है लेकिन उन्हें मजबूती से अपना पूरा पक्ष विभाग के सामने रखना चाहिए और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देकर इसका निराकरण किया जा सकता है।
साथ ही साथ बैंक फायनेंस पर जानकारी देते हुए श्री रूपचंदानी ने बताया कि सबसे पहले ऋण लेने वाले का प्रोफ़ाइल जांचना चाहिए और उसकी रेटिंग बना कर ही प्रोजेक्ट की लागत और प्रोफेटिबिलिटी निकालना चाहिए।डिफॉल्टर होने की दशा में पहले रेटिंग सुधार की जरूरत होती है।
सरकार की उचित स्कीम का चयन करके प्रोजेक्ट लगाना चाहिए।
इस मौके पर ग्वालियर ब्रांच के अध्यक्ष सीए सचिन गुप्ता,सचिव सीए पंकज शर्मा,कोषाध्यक्ष सीए राहुल मित्तल,सीए हिमांशु अग्रवाल,सीए रश्मि साहू,सीए राहुल पालीवाल इत्यादि मेंबर्स मौजूद रहे।सीए राहुल मित्तल ने सभी का धन्यवाद दिया।