फैक्ट्री से एक 12 बोर की बंदूक, दो 32 बोर की पिस्टल व एक 315 बोर कट्टा एंव हथियार बनाने का सामान (जखीरा) किया बरामद
ग्वालियर17अगस्त2023। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों का व्यापार करने वालों के विरूद्ध जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वलियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की थाना बिलौआ क्षेत्रातंगर्त ग्राम आदर्शपुरा रौरा में एक व्यक्ति बाहर के कारीगर बुलाकर अपने घर में अवैध हथियार तैयार करा रहा है उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे को अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा से समन्वय स्थापित कर क्राईम ब्रांच व थाना बिलौआ की संयुक्त टीम बनाकर उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे एवं एसडीओपी डबरा श्री विवेक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी बिलौआ निरीक्षक अभय प्रताप सिंह परमार के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना बिलौआ पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान ग्राम आदर्शपुरा रौरा में कार्यवाही करने हेतु भेजा गया।
पुलिस टीम द्वारा ग्राम आदर्शपुरा रौरा में जाकर देखा तो वहॉ एक व्यक्ति अपने घर में अवैध हथियार बनाते हुये दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। मौके से पुलिस टीम को एक 12 बोर की बंदूक, दो 32 बोर की पिस्टल व एक 315 बोर कट्टा एवं हथियार बनाने का भारी मात्रा में सामान (जखीरा) बरामद किया गया।
पुलिस टीम द्वारा पकडे गये तस्कर से गहन पूछताछ में उसने बताया कि जिला खरगोन से बुलाये गये दो व्यक्ति सिकलीगर एंव दतिया जिले के दो व्यक्तियों के साथ मिलकर दिनांक 02.08.2023 से अपने घर आदर्शपुरा रौरा में पिस्टल, कट्टा व बंदूक बनाने का काम कर रहे थे। अवैध हथियार बैचकर प्राप्त होने वाले मुनाफे को वह लोग आपस में बराबर-बराबर का हिस्सा बांट लेते थे। इनके द्वारा बनाये हुये अवैध हथियार दतिया, शिवपुरी, ग्वालियर, में अनेक लोगों को बैचना बताया है। पकडे गये तस्कर व उसके अन्य साथियों के विरूद्ध थाना बिलौआ में 259/23 धारा 25(ए), 25(1)बीए आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जप्त हथियार: एक 12 बोर की बंदूक, दो 32 बोर की पिस्टल व एक 315 बोर कट्टा एंव हथियार बनाने का सामान (जखीरा) कुल कीमती 03 लाख रूपये।
सराहनीय भूमिकाः उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी बिलौआ निरीक्षक अभय प्रताप सिंह परमार, क्राईम ब्रांच टीम – उप निरीक्षक सुरजीत परमार आशीश शर्मा, राहुल अहिरवार, पूनम कटारे, सउनि राजीव सोलंकी, एवं समस्त क्राईम ब्रांच टीम एवं थाना बिलौआ की टीम एंव चौकी जौरासी की टीम की सराहनीय भूमिका रही।