
ग्वालियर13अगस्त2023। ग्वालियर संभाग के संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता सौरभ सिंह तौमर के नेतृत्व में उरवाई गेट से बिजली कटौती, बिजली की दरों में वृद्धि वापस लेने, बिजली के बिलो मे लूट खसोट रोकने के लिए पदयात्रा प्रारंभ हुई जो शब्दप्रताप आश्रम 1. 2. 3, पागलखाना तिराहा पर समाप्त हुई।
ग्वालियर चंबल संभाग के संभागीय प्रवक्ता सौरभ सिंह तौमर ने पदयात्रा में दुकानदारों, आटा चक्की, किराना, सब्जी विक्रेता, रूबरू होकर बिजली कटौती के संबध में चर्चा की नागरिकों ने बताया कि सुबह 5 बजे पानी आता तो बिजली चली जाती है, 7 बजे बिजली आती है तो पानी नहीं आता है, जब कारोबारी दुकान खोलते है तो लाईट नहीं मिलती है, ऊर्जा मंत्री ने अंधकार का राज फैला दिया है, बिजली कटोती जी का जंजाल बन गई है, बच्चे स्कूल जाते है तो नहा नही पाते है, खाना बनाने के लिए हेंडपंप से पानी भरकर लाते है।
ग्वालियर चंबल संभाग के संभागीय प्रवक्ता सौरभ सिंह तौमर ने जनजन को विश्वास दिलाते हुए कहा कि 2023 में कांग्रेस की सरकार आएगी, 24 घंटे बिजली बिजली दिलाएगी, 100 युनिट बिजली फ्री दी जाएगी, 200 युनिट का बिल हाफ किया जाएगा, आप सभी कंाग्रेस पर संकल्प व्यक्त करें, कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग करें।
पदयात्रा में महिला कांग्रेस की ग्वालियर अध्यक्ष मीनू परिहार,मुकेश कुशवाह,ओंकार सिंह राठौर, उमेश राजावत, तृप्ति चौहान मुख्य रूप से शामिल रहे।