ग्वालियर09अगस्त2023। जीवाजी विश्वविद्यालय में छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट विभाग में संचालित बीवीए की 40 सीटे बढ़ाने का निर्णय लिया है। 40 सीटो के बढ़ने से अंचल की छात्रों को काफी फायदा होगा। ज्ञातव्य है कि बीबीए में लगातार एडमिशन की मांग को देखते हुए छात्र एडमिशन से वंचित हो रहे थे। इसी को ध्यान रखते हुए कुलपति प्रो अविनाश तिवारी ने 40 सीटें बढ़ा दी है। कुलपति द्वारा 40 सीटे बढ़ाने पर मैनेजमेंट के हेड एवं प्रवेश समिति के चेयरमैन प्रोफेसर योगेश उपाध्याय ने कुलपति का आभार माना है। पीआरओ डॉ विमलेद्र सिंह राठौर ने बताया कि प्रवेश से वँचित छात्र संपर्क कर सकते हैं। इनकी लिस्ट आज वेबसाइट पर डाल दी जाएगी।