
ग्वालियर6अगस्त2023। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच द्वारा 8 अगस्त को सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है इस सेमिनार का विषय जीएसटी लिटिगेशन, सर्च सीजर, एवं 50 वी काउंसिल मीटिंग के महत्वपूर्ण निर्णय तथा टैक्स ऑडिट होगा। इस सेमिनार में रायपुर से सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के चेयरमैन किशोर हेमराज बरडिया, गाजियाबाद से वाइस-चेयरमैन नितिन गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। सेमिनार में जीएसटी पर बोलने के लिए मुख्य वक्ता सीए नवनीत गर्ग भोपाल से एवं टैक्स ऑडिट पर जानकारी देने के लिए सीए कीर्ति जोशी इंदौर से शामिल रहेंगे ।
इस सेमिनार में बतौर सेशन चेयरमैन श्री अरुण डागा उपस्थित रहेंगे। ब्रांच के सचिव सीए पंकज शर्मा ने जानकारी दी कि सेमिनार का आयोजन दोपहर 2:00 से शाम 8:15 बजे तक होटल सेंटेला में होगा। उसके बाद रात्रिभोज का आयोजन भी किया गया है।