ग्वालियर31जुलाई2023।31 जुलाई को आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि होने के कारण दिन भर शहर के सीए व्यस्त रहे।
शहर में करीब 4 लाख 50 हज़ार से अधिक करदाता हैं जो अपना रिटर्न दाखिल करते हैं इनमें निल रिटर्न वाले करदाता भी होते है।
सीए पंकज शर्मा ने बताया कि दिनभर छूट पूट दिकत्तों के साथ आयकर रिटर्न बड़ी संख्या में दाखिल हुए।इस बार पोर्टल ने ज्यादा परेशानियां नहीं दिखाई।