डॉक्टर का अपहरण कर फिरौती लेने वाले तीन गिरफ्तार, फिरौती की रकम से ही खाटूश्याम के दर्शन किए, 2 आईफोन खरीदे

थाना थाटीपुर और थाना क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही
थाना थाटीपुर क्षेत्र में डॉक्टर का अपहरण कर फिरौती लेने वाले तीन अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऽ पकड़े गये आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल व कट्टा व दो जिंदा राउण्ड बरामद।
ऽ फिरौती की रकम से खरीदे गये 02 आईफोन मोबाइल एवं नगदी एक लाख रुपये किये बरामद।

ग्वालियर 25.07.2023 – दिनांक 20.07.2023 को शहर के जाने माने डॉक्टर श्री प्रमोद पहारिया को उनके हॉस्पिटल से घर जाते समय रास्ते में एक्सीडेंट का नाटक कर अज्ञात बदमाशों ने अपहरण किया और फिरौती की रकम वसूल करने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे न केवल मौके पर पहुँचे बल्कि थाना प्रभारी थाटीपुर एवं क्राइम टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर तत्काल आरोपियों की पतारसी करने हेतु निर्देशित किया गया।

एसपी ग्वालियर के निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान के मार्गदर्शन एवं डीएसपी अपराध श्री के.एम. षियाज़(भापुसे), डीएसपी अपराध द्वितीय श्री संदीप मालवीय, सीएसपी विश्वविधालय श्री रत्नेश तोमर व सीएसपी मुरार श्री विनायक शुक्ला के कुशल नेतृत्व में पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन व निर्देशानुसार पुलिस टीमों द्वारा उक्त अपहरण के आरोपियों की तलाश की गई। दौराने विवेचना फरियादी द्वारा बताया गया कि उसके पिता के द्वारा घर पर फिरौती के पैसे लेने आये व्यक्ति का उन्होने फोटो खींच लिया था और उसका फोटो मुझे व्हाट्सएप कर दिया था। उक्त फोटो वाले बदमाश की पुलिस टीम द्वारा पतारसी की गई जिस पर से उक्त व्यक्ति श्रीनगर कॉलोनी मुरार का होना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति की तलाश की गई जो घर पर नही मिला। जरिए मुखबिर सूचना मिली की उक्त व्यक्ति अपने दो अन्य साथियों के साथ चम्बल कॉलोनी की तरफ जाते हुए देखा गया है।

उक्त सूचना पर थाना थाटीपुर एवं क्राईम ब्रांच की टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो फोटो वाला लड़का अपने दो अन्य साथियों के साथ खड़ा दिखाई दिया, पुलिस टीम को देखकर उन्होने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा भाग रहे तीनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर फोटो वाले लड़के ने स्वयं को श्रीनगर कालोनी थाटीपुर, दूसरे ने ग्राम नगरा थाना माता बसैया हाल आदर्श नगर थाना महाराजपुरा तथा तीसरे संदिग्ध ने फूलपुरा हाल आदर्श नगर थाना महाराजपुरा का रहने वाला बताया।

पकड़े गये संदिग्धों में से फोटो वाले लड़के से उक्त अपहरण व फिरौती की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि करीव 15-20 दिन पहले उसने अपने बड़े भाई को लेकर डॉक्टर प्रमोद पहारिया के क्लीनिक पर उसे काम दिलाने के लिए गया था, तभी मैंने देखा कि इस डॉक्टर के पास कई पैसेन्ट आते हैं और डॉक्टर की अच्छी कमाई है, अगर इसको किडनैप कर ले तो अच्छा पैसे मिलेगा।

उसके बाद मैंने अपने प्लान के संबंध में अपने दोस्त को बताया उसके बाद मेरा दोस्त अपने दो अन्य साथियों को लेकर आया और दिनांक 19.07.2023 को क्लीनिक के आसपास रैकी की फिर दिनांक 20.07.2023 को योजना के अनुसार दोपहर लगभग 03 बजे डॉक्टर के घर जाते समय एक्सीडेंट का नाटक कर उनकी कार को रोका और कट्टा अड़ाकर गाड़ी सहित डॉक्टर को लेकर हाइवे की ओर निकल गये।

उसके बाद अपने एक साथी को मोटर साइकिल से डॉक्टर के घर उसके पिता से 04 लाख रूपये मंगवाने के लिए भेजा और डॉक्टर के फोनपे से एक एमपी ऑनलाइन वाले के क्यूआर कोड पर 24 हजार रूपये डलवाकर उससे नगद ले लिए। उसके बाद डॉक्टर को गाड़ी सहित छोड़कर हम लोग चले गये थे। उसके बाद हम चारों लोगों ने 01 लाख 05 हजार रुपये प्रत्येक के हिस्से में बाँट लिये थे।

पुलिस टीम को पूछताछ में ज्ञात हुआ कि फिरौती के हिस्से में आई रकम से दो बदमाशों ने आईफोन खरीद लिये व घूमने के लिये खाटू श्याम व दिल्ली चले गये थे। वापस लौटते ही पुलिस टीम ने उक्त घटना के 03 आरोपियों को दवोच लिया व उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कट्टा व दो जिंदा राउण्ड, मोटर सायकिल, एवं फिरौती के पैसों से खरीदे गये 02 आईफोन मोबाइल एवं नगदी 01 लाख रुपये जब्त कर लिये गये है। पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना में शामिल एक बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है तथा शेष मशरूका के संबंध में पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

बरामद मशरूका:- घटना में प्रयुक्त कट्टा व दो जिंदा राउण्ड, मोटर सायकिल, एवं फिरौती के पैसों से खरीदे गये 02 आईफोन मोबाइल एवं नगदी 01 लाख रुपये।

घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 21.07.2023 को फरियादी डॉ. प्रमोद पहारिया पुत्र डा0 के.एन. गुप्ता उम्र 44 साल निवासी मोहन नगर थाटीपुर ग्वालियर ने थाना थाटीपुर में रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 20.07.23 के करीबन दोपहर 03.00 बजे वह अपने नर्सिंग होम देहली हॉस्पीटल मुरार से अपने घर जा रहा था तभी सुरेश नगर के पास एक मोटर सायकल पर सवार तीन लोग आकर मेरी गाडी से टकरा गये मेरी गाड़ी रुक गई तो उनमें से एक व्यक्ति ने बोला कि हमें मरीज दिखाना है।

इतने में दूसरे व्यक्ति ने आकर मेरे ऊपर पिस्टल नुमा कोई चीज अड़ा दी और उन्होंने मुझे कार के अंदर से ही पीछे सीट पर खींच लिया और मुझे बंधक बनाकर मुझसे छोड़ने के एबज में 40 लाख रुपये की मांग की गई। उन लोगों से मैंने कहा कि चाहे मुझे जान से मार दो मैं इतने पैसे नही दे पाउँगा फिर मैंने अपने पिताजी से बात कर 4 लाख रुपये की व्यवस्था करवा दी है तो उन्होने अपने किसी अन्य साथी से मोबाइल पर बात की और कहा कि डॉक्टर के घर से 4 लाख रुपये ले आओ और फोन काट दिया।

उसके बाद वह लोग 2-3 घण्टे तक मुझे लेकर मेरी कार से घूमते रहे और कास्मो वैली के सामने मुझे मेरी कार में छोड़कर तीनों उतर कर चले गये तथा जाते-जाते बोल गये कि 40 लाख रुपये की और व्यवस्था कर लेना। मैं अपनी कार लेकर अपने घर पहुंचा तो पिताजी ने मुझे बताया कि एक व्यक्ति मोटर सायकल से आया था और 4 लाख रुपये लेकर चला गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना थाटीपुर में अप0क्र0 464/23 धारा 364, 34 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय भूमिका:- पुलिस टीम थाना थाटीपुर- निरीक्षक विनय कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना थाटीपुर एवं उनकी टीम उनि बलराम माँझी, प्रआर. शिवशान्त पाण्डेय, आरक्षक यतेन्द्र राणा, आकाश तोमर, रंजीत गुर्जर, आर. पुष्पेन्द्र, आर.जयहिन्द जादौन, आरक्षक दुर्गेश, आरक्षक राजीव शुक्ला(थाना महाराजपुरा)।
पुलिस टीम थाना क्राइम ब्रांच- निरीक्षक अमरसिंह सिकरवार थाना प्रभारी क्राइम एवं उनकी टीम उनि राहुल सिंह, उनि शिशिर तिवारी, प्रआर. मनीष चौहान, प्रआर. जितेन्द्र बरैया, प्रआर. अनिल गुप्ता, आरक्षक रणवीर यादव, आरक्षक राघवेन्द्र भदौरिया, आर. देवव्रत तोमर, आरक्षक रणवीर शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र तुरेले, आरक्षक सोनू प्रजापति, आरक्षक आकाश पाण्डेय, आरक्षक धर्मेन्द्र परमार, आरक्षक हेमन्त चौहान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *