
ग्वालियर 12 जुलाई 2023। लोकायुक्त ग्वालियर ने आज तड़के एक रिश्वतखोर आर.आई (राजस्व निरीक्षक)को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है कार्यवाही भिंड के रौन में की गई है। लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आर.आई अशोक तेन वार राजस्व निरीक्षक ब्रत रोन तहसील रोन जिला भिंड एक किसान राजू राजावत पुत्र श्री जोमदार सिंह राजावत निवासी ग्राम पढोरा तहसील रोन जिला भिंड से जमीन के सीमांकन के बाद सीमांकन की कागजों की नकलें देने की एवज में रिश्वत मांग रहा था
सीमांकन करने से पहले भी वह 10 से15 हजार की रिश्वत किसान से ले चुका था अब सीमांकन होने के बाद और पैसे मांग रहा था जिससे परेशान होकर किसान ने लोकायुक्त संगठन ग्वालियर में इसकी शिकायत की जिसके बाद लोकायुक्त ने विधिवत कार्यवाही कर रिश्वतखोर आर आई को रंगे हाथों ट्रैप किया और उससे रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है।
आरोपी आर आई को आज सुबह 7.00 बजे अपने शासकीय आवास पर आवेदक से 7000/-रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है
आरोपी आर आई को पकड़ने के लिए लोकायुक्त टीम में डी एस पी राघवेंद्र ऋषीश्वर, इंस्पेक्टर कवीन्द्र सिंह चौहान, ब्रजमोहन नरवरिया एवम अन्य 12 सदस्यीय दल शामिल रहा।