GR मेडीकल कॉलेज के ऐसो.प्रोफेसर की लोकायुक्त जांच में तेजी, मंत्रालय ने डीन से 13 साल पुरानी जानकारी मांगी

(जितेंद्र पाठक, ग्वालियर)

ग्वालियर/भोपाल08जुलाई2023।ग्वालियर के जीआर मेडीकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर जेएस नामधारी के खिलाफ लोकायुक्त में चल रही जांच में दोबारा गति आ गई है। मंत्रालय चिकित्सा शिक्षा विभाग ने डीन से लोकायुक्त में डॉक्टर नामधारी के खिलाफ चल रहे प्रकरण से संबंधित कार्यकारिणी की बैठक की जानकारी अतिशीघ्र मांगी है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग की अवर सचिव बबिता वसुनिया ने 6 जून 2023 को जीआर मेडीकल कॉलेज के डीन को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया है कि लोकायुक्त प्रकरण के संबंध में पूर्व में भी वर्ष 2010 की कार्यकारिणी की बैठक की जानकारी शीघ्रतिशीघ्र मांगी गई थी जो मंत्रालय को प्राप्त नही हुई है, इसलिए 3 दिन में आवश्यक रूप से जानकारी मंत्रालय भेजें।

गौरतलब है कि डॉक्टर जेएस नामधारी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा शिक्षा विभाग में गलत तरीके से संविलियन और प्रमोशन प्राप्त करने के संबंध में लोकायुक्त में शिकायत की गई है इसी शिकायत की जांच लोकायुक्त संगठन भोपाल कर रहा है, पिछले साल की गई इस शिकायत के बाद लोकायुक्त संगठन भोपाल ने भी जीआर मेडीकल कॉलेज से इस संबंध में जानकारी चाही थी।

बताया जा रहा है कि बीच में मामला कुछ ठंडा पडा जरूर था लेकिन अब इसमें लोकायुक्त फिर तेजी दिखा रहा है और इस बार जानकारी सीधे डीन से मांगने के बजाए लोकायुक्त ने मंत्रालय से मांगी है जिसके बाद ही मंत्रालय से आनन फानन में जीआर मेडीकल कॉलेज पत्र पहुंचा है।

उल्लेखनीय है इस समय लोकायुक्त संगठन तेजी से काम कर रहा है हाल ही में कई बडे अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की गई है कुछ दिन पहले ही जमीनों से जुडे मामले में चार IAS अधिकारियों पर एफआईआऱ दर्ज की गई है।

उधर इस मामले में मेडीकल कॉलेज की डीन डॉक्टर अक्षय निगम से बात की तो उन्होने कहा कि मंत्रालय से इस संबंध में जो जानकारी चाही गई थी, वो उपलब्ध करा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *