प्रख्यात कथा वाचक जयाकिशोरी ग्वालियर में, पहली बार करेंगी नानी बाई को मायरो

ग्वालियर01 जुलाई। विश्वविख्यात कथावाचिका जया किशोरी द्वारा उपनगर ग्वालियर बिरलानगर एक नम्बर लाइन के विशाल प्रागंण मेें खाटूश्याम मंदिर के पास 3 से 5 जुलाई तक नानी बाई को मायरो की कथा का आयोजन किया जा रहा है,जिसके लिए वे रविवार 2 जुलाई को ग्वालियर आएंगी। विशाल एवं भव्य वाटरप्रूफ डोम में शहरवासी तीन दिन तक दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक कथा का आनंद ले सकेंगे। यहां बता दें कि जया किशोरी स्वयं वीडियो जारी कर सोशल मीडिया के माध्यम से कथा के लिए श्रद्धालुओं को आमंत्रित कर चुकी हैं।

जया किशोरी की कथा के लिए खासतौर पर युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है,क्योंकि जया किशोरी एक कथावाचिका के साथ मोटिवेशनल स्पीकर के रूप मेें जानी जाती हैं।

नानी बाई के मायरो में भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी बहिन सुभद्रा को जो भात दिया है, उसका ससंगीत वर्णन होगा, शहरवासियों के लिए यह एक बहुत ही आनंददायी अनुभव होगा। ईरिक्शा होर्डिंग,बैनर एवं अन्य प्रचार माध्यमों से कथा की सूचना लोगों तक पहुंचाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *