
ग्वालियर26जून2023। श्री बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति ग्वालियर का पहला जत्था श्री अमरनाथ जी के दर्शनों को झेलम एक्सप्रेस से रवाना हुआ। यह जानकारी संरक्षक महेंद्र भदकारिया व सचिव पन्नालाल गौड जी ने दी। इस अवसर पर अध्यक्ष लोकेश शर्मा सुनील शिवहरे श्याम लहारिया सुनील बिरला नीरज उपाध्याय कोषाध्यक्ष भरत कुमार ढींगरा अशोक राणा गजेंद्र शर्मा राहुल गुप्ता दिलीप यादव सुरेश कुशवाह सभी ने माल्यार्पण कर यात्रियों स्वागत किया।
जत्थे का नेतृृत्व राजेश सिकरवार कर रहे हैं और बाबा के दर्शन कर भंडारे मे सेवा देंगे, साथ में सेवादार पूनम मोहिनी शि़वागी मुरारी लाल वर्मा अनीता वर्मा राजेश संतोष , खूव चंद परिहार वनवारी लाल गोयल आरती गोयल गिरराज गोयल शिल्पी आदि शामिल रहे।
कल 52 सदस्यों का जत्था जम्मूतवी एक्सप्रेस से भरत कुमार ढींगरा जी के नेतृृत्व में जायेगा व 4 जुलाई को सचिव पन्नालाल गौड जी के नेतृृत्व मे 52 सदस्यों का दल रवाना होगा