ग्वालियर24जून2023।द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच द्वारा आज फ़ूड सेक्टर की कंपनी ट्रोपोलाइट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स छात्रों के लिए इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया गया।इंडस्ट्रियल विजिट के द्वारा चार्टर्ड एकाउंटेंसी के छात्रों को निर्माणी संस्थाओं के द्वारा बनाये जाने वाले उत्पादों,उत्पादों का स्टोरेज,सप्लाई चेन मैनेजमेंट इत्यादि के बारे प्रायोगिक जानकारी प्रदान की जाती है।फ़ूड उत्पादों को बनाने में बहुत ज्यादा साफ सफाई का ध्यान रखा जाता है,इसके लिए अंतराष्ट्रीय मानकों का अनुपालन किया जाता है।
केक इत्यादि में उपयोग होने वाले फ़ूड उत्पादों इत्यादि को निगेटिव 18 डिग्री सेल्सियस तापमान पर रेफ्रीजिरेटेड गाड़ी द्वारा लाया व ले जाया जाता है।
इस इंडस्ट्री में छात्रों को केक इत्यादि के ऊपर उपयोग की जाने वाली क्रीम को बनाने की पूरी जानकारी दी गयी।यह जानकारी कंपनी के सी एफ ओ सीए जयंत थिरानी द्वारा दी गयी।इस मौके पर ग्वालियर ब्रांच के अध्य्क्ष सीए सचिन गुप्ता,सचिव सीए पंकज शर्मा,उपाध्यक्ष सीए अजीत बंसल,सिकासा चेयरपर्सन सीए निधि अग्रवाल के साथ कंपनी के एच आर हेड अतुल कक्कर एवं टीम लीडर अतुल उपाध्याय उपस्थित रहे।