ग्वालियर21जून2023।द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच द्वारा नौंवे अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर शहर के सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए योगा कार्यक्रम का आयोजन किया।इसमें शहर के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स द्वारा योगा किया गया और अच्छे स्वास्थ्य के लिए टिप्स दिए गए।कार्यक्रम का संचालन ब्रांच के सचिव सीए पंकज शर्मा द्वारा किया गया।
योगा कार्यक्रम में योगा टीचर अर्चना शर्मा,राशि पाराशर,भूमिका श्रीवास्तव ने योगा के आसन के बारे में बताया।खाना खाने के बाद वक्रआसन द्वारा पाचन शक्ति एवं पेट से संबंधी विकारों को दूर किया जा सकता है।वहीं अनुलोम विलोम एवं कपाल भारती द्वारा श्वशन की शिकायत खत्म होती है।
चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने नित्य जीवन में योगा करने की शपथ भी ली।योगा दिवस पर योगा को बढ़ावा देने के लिए भाग लेने वाले सीए सदस्यों को योगा के लोगो वाली टी-शर्ट भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर ब्रांच के अध्य्क्ष सीए सचिन गुप्ता, उपाध्यक्ष सीए अजीत बंसल,सचिव सीए पंकज शर्मा,कोषाध्यक्ष सीए राहुल मित्तल एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।