ग्वालियर20जून2023। 15 ग्वालियर विधानसभा में बिजली की समस्याओँ सहित सडक, पानी, सीवर सहित तमाम समस्याओं को लेकर आज कांग्रेस ने प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के रेसकोर्स रोड स्थित शासकीय बंगले पर धरना कार्यक्रम किया। धरने के संयोजक कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता सौरभ सिंह तोमर थे। शाम 5 से 7 बजे तक चलते इस धरने में कांग्रेस नेता अशोक प्रेमी, राजेंद्र नाती, राजवीर राठौर मौजूद थे। धरने पर स्थानीय लोग भी मौजूद थे।
लेकिन इस धरने के कार्यक्रम में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देेवेंद्र शर्मा नदारद थे। दो घंटे तक चले इस धरने में जिलाध्यक्ष एक मिनट के लिए भी नही दिेखे। इस मामले में धरना संयोजक सौरभ तोमर का कहना था कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व के निर्देश पर नारी सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओँ के प्रचार प्रसार का काम चल रहा था तो हो सकता है कि जिलाध्यक्ष उसमें व्यस्त रहे हों।
उधर जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा का कहना था कि वो कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के कार्यक्रम में व्यस्त थे इसलिए नही आ पाए। सामंजस्य न हो पाने जैसी कोई बात नही है।
लेकिन देखने वाली बात ये है कि बिजली का मुद्दा आज पूरे प्रदेश में एक बडा मु्द्दा है जिस पर प्रदेश कांग्रेस बीजेपी सरकार को घेर रही है ग्वालियर में इसी बिजली के मुद्दे पर उर्जा मंत्री के बंगले पर जिस समय धरना दिया जाता है उसी समय अल्पसंख्यक कमेटी के कार्यक्रम भी फिक्स कर लिया जाता है। निश्चित रूप से ये सामान्य बात नजर नही आती, बल्कि चुनावी साल में कांग्रेस की खींचतान नजर आती है।
क्योंकि धरना संयोजक सौरभ तोमर 15 ग्वालियर विधानसभा सीट से टिकट की भी दावेदारी कर रहे है वहीं अन्य दावेदार भी अपने अपने प्रयास कर रहे है तो चर्चा हो रही है कि टिकट के दावेदारों की प्रतिस्पर्धा भी जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के इस धरने में न आने की वजह है।