चोरी की 10 मोटरसायकल बरामद, एक गिरफ्तार भी

ग्वालियर 16.06.2023 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान दिनांक 14.06.23 को ग्वालियर पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन चोर चोरी की मोटरसायकिल को बेचने की फिराक में सुसेरा कोठी की तरफ जा रहा है। उक्त सूचना पर से एसपी ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर( मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे को डीएसपी अपराध श्री षियाज.के.एम,भापुसे से समन्वय स्थापित कर थाना पुरानी छावनी व क्राईम ब्रांच की सयुक्त टीम बनाकर उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया एंव डीएसपी अपराध द्वितीय श्री संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी पुरानी छावनी मिर्जा आसिफ बेग के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना बल की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये राह में जलालपुर रेल्वे ब्रिज के पास वाहन चैकिंग लगाई गई। पुलिस टीम को चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति बिना नम्बर की मोटरसायकिल के आता हुआ दिखा, जिसने पुलिस चैकिंग को देखकर भागने का प्रयास किया परन्तु मुस्तेदी से खडे पुलिस जावनो ने उसको पकड लिया। पकडे गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर खुद को ग्राम रिठौरा कला जिला मुरैना हाल निवासी नारायण बिहार कालौनी थाना गोला का मंदिर का रहने वाला बताया।

उक्त व्यक्ति के पास से मिली मोटरसायकिल के दस्ताबेज मांगने पर उसके द्वारा नही होना बताया। उक्त मोटर सायकित के सबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह मोटर सायकिल मैने दिनांक 11.06.23 को ग्राम गंगा मालनपुर में भागवत कथा के पंडाल के पास से चोरी की है। जिस पर से पकडे गये उक्त वाहन की थाना पुरानी छावनी पर अप0क्र-249/23 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध था। जिससे वाहन की जप्ती कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पकडे गये वाहन चोर से क्राईम ब्रांच टीम व थाना पुलिस ने वाहन चोर से सख्ती से पूछताछ करने जिला ग्वालियर के अलग अलग थानों के 09 अन्य मोटरसाकिल चोरी करना स्वीकार किया। जो कि वाहन चोर की निशादेही पर 09 चोरी की मोटरसायकिल जप्त कर आरोपी से जिले में हुई अन्य वाहन चोरियों के सबंध में पूछताछ की जा रही है। वाहन चोर पूर्व में जिला मुरैना, ग्वालियर के चोरी के कई अपराधो में गिरफ्तार हो चुका है।

बरामद मशरूका:- 10 मोटर सायकिल ।

मुख्य भूमिकाः- क्राईम ब्रांच टीम- उनि0 आशीष शर्मा, राहुल अहिरवार, प्र.आर0 अनिल गुप्ता, के.पी यादव, आर0 सोनू परिहार, सौरव चौहान, श्याम शर्मा, रनवीर, जितेन्द्र, अभिषेक तोमर, राधवेन्द्र भदौरिया, कपिल, सोनू प्रजापति आर.चालक राजकुमार जाट।

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी पुरानी छावनी निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग थाना पुरानी छावनी टीमः- सउनि0 हरीओम शर्मा, संजय शर्मा, ब्रिजेन्द्र सिंह तोमर, प्र.आर0 मदन उदैनिया, आर0 बिष्णु सिंह जादौन, अशोक सिंह, राम तोमर, महेन्द्र शर्मा, गिर्राज कंषाना, ध्यानेन्द्र सिंह, दामोदर प्रसाद, सैनिक शायर खान की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *