सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के प्रति उदासीन ग्वालियर के इन 19 अधिकारियों को नोटिस

ग्वालियर 09 जून 2023/ सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के प्रति उदासीनता व लापरवाही बरत रहे अधिकारियों के खिलाफ कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने सख्त रवैया अपनाया है। उन्होंने ऐसे 19 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
जिन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं उनमें संपदा अधिकारी साडा श्री नवल सिंह राजपूत, सीडीपीओ डबरा श्रीमती बबीता धाकड़, प्राचार्य पॉलीटेक्निक कॉलेज श्री शशि विकसित, एपीटीओ राजस्व नगर निगम श्री शैलेन्द्र चौहान, सहायक प्रबंधक विद्युत डबरा श्री एस के शुक्ला, सहायक पंजीयक उद्योग नीति व निवेश प्रोत्साहन श्री एच जे कुर्रेशी, उप प्रबंधक विद्युत श्री एम सी गुप्ता, नायब तहसीलदार मोहना श्री रामप्रसाद बरेलिया, जोनल ऑफीसर नगर निगम श्री रवि गोड़िया, संपदा अधिकारी गृह निर्माण मण्डल श्री कौशलेन्द्र चतुर्वेदी, कार्यपालन यंत्री प्रदूषण नियंत्रण मण्डल श्री आर के रोहितास, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम श्री अशोक खरे, भवन अधिकारी नगर निगम श्री वीरेन्द्र शाक्य, जोनल ऑफीसर सिविल नगर निगम श्री अनिल श्रीवास्तव, संपदा अधिकारी विकास प्राधिकरण श्री उमेशचंद कौरव, तहसीलदार घाटीगाँव श्री सुरेश यादव, सहायक यंत्री सीवेज नगर निगम श्री हेमंत शर्मा, प्रभारी सहायक यंत्री पेयजल नगर निगम श्री संदीप श्रीवास्तव व मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रदीप सिंह भदौरिया शामिल हैं।
एल-1 लेवल के इन अधिकारियों द्वारा सीएम हैल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों को अटेण्ड नहीं किया गया है, जिससे शिकायतें अगले स्तर पर अंतरित हुईं हैं। जाहिर है इन अधिकारियों की उदासीनता की वजह से शिकायतों के निराकरण में अनावश्यक देरी हो रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों के इस रवैये को गंभीरता से लिया है और सभी को अलग-अलग नोटिस जारी कर जवाब माँगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *