
ग्वालियर3जून2023।मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश सिंह को तृतीय वर्ग के शासकीय कर्मचारियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है इसी कडी में राकेश सिंह का शासकीय आयुर्वेद महाविधालय एवं चिकित्सालय ग्वालियर में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया और मिठाई बांटी गई।
इस अवसर पर कमल किशोर पाठक , संरक्षक म प्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ग्वालियर , चिकित्सक एवं सभी कर्मचारी एवं कार्यालयीन स्टाफ श्री निर्मल शर्मा ,मणीमिश्रा , मुकेश शर्मा , छाऊराम केवट , उदय राजपूत , ,सुशील कंवर ,दिलीप गोरे ,वीरभान सिह भदाैरिया, शैलेन्द्र यादव, धमेन्द्र तोमर,आकाश यादव , अशोक कुमार , भरतशर्मा , रविपाल जय प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
भवदीय