ग्वालियर 31 मई 2023/ भारत स्काउट एवं गाइड ग्वालियर के जिला पदाधिकारियों ने आज जिले के कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह से मुलाकात की और भारत स्काउट गाइड की वार्षिक गतिविधियों से अवगत कराया। इस मौके पर चीफ कमिश्नर श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन लालजी भाई, जिला कमिश्नर श्री विनय अग्रवाल, सचिव श्री सुरेन्द्र सिंह भदौरिया ने उन्हें स्काउट स्कार्फ पहनाकर सम्मान किया। वहीं एएसओसी ग्वालियर श्री शंकर सिंह व गाइड जिला कमिश्नर सुश्री आशा सिंह ने उन्हें गुलदस्ता सौंपा।
चीफ कमिश्नर श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन लालजी भाई व श्री विनय अग्रवाल ने जिला कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के स्काउट अध्यक्ष पद पर नोमिनेशन का पत्र भी सौंपा। जिसमें प्रस्तावक श्री विनय अग्रवाल व समर्थक श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन हैं। जिला कलेक्टर को स्काउट पदाधिकारियों ने स्काउट गाइड की उपलब्धियों की जानकारी दी व स्काउट प्रशिक्षण केन्द्र नयागांव में पौधारोपण व अन्य कार्यक्रमों के लिये आमंत्रण सौंपा।
इस मौके पर जिला पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी सदस्य श्री अजय मिश्रा, कार्यालय सहायक श्री प्रताप माहौर आदि भी उपस्थित थे। सभी के साथ जिला कलेक्टर व स्काउट अध्यक्ष ने ग्रुप फोटो भी कराया।