ग्वालियर31मई2023। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व संभागीय मीडिया प्रभारी सुबोध दुबे ने आज भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होने इस्तीफे में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लिखे पत्र में अपने उपर लगे आरोपों का पत्र जारी करने को कहा है।
पत्रकारों के सामने अपने इस्तीफे का पत्र जारी करते हुये पूर्व संभागीय मीडिया प्रभारी ने कहा कि मात्र एक समाचार पत्र में समाचार आने पर मुझे बिना जांच किये बिना बिना आरोप पत्र दिये ही संभागीय मीडिया प्रभारी से हटा दिया गया। इससे में आहत था क्योंकि मैने अपने परिवार में पिता जी से लेकर अभी तक भाजपा की जितनी बन पडी तन मन धन से मदद की । उन्होंने बताया कि वह किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं होंगे, हां यदि पार्टी के बडे पदाधिकारी मेरे पत्र का जबाब देंगे, तो वह वापस पार्टी में आने की सोच सकते हैं। इस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह भी मौजूद थे उन्होने भी भाजपा से त्यागपत्र दे दिया है।