ग्वालियर/सागर 18 मई 2023। लोकायुक्त संगठन सागर संभाग ने 20 हजार की रिश्वत लेते एक सरकारी अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है
ग्वालियर के एसपी लोकायुक्त और सागर के प्रभारी लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने जानकारी देते हुए बताया किया कि जिला दमोह के जनपद पंचायत पटेरा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुदर्शन पटेल पिता श्री बैजनाथ पटेल जनपद पंचायत में कराए गए कामों के फोटो को शासकीय पोर्टल पर सत्यापित करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है
इसकी शिकायत आवेदक आनन्द सिह ग्राम सिकारपुर तहसील पटेरा ,जिला दमोह ने लोकायुक्त में की। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने आज पोर्टल पर फोटो सत्यापित करने के एवज में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुर्दशन पटेल को बीस हजार रूपये की रिश्वत आवेदक से लेते हुये रंगे हाथों दबोच लिया है। आरोपी जनपद पंचायत कार्यालय में ही रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है
लोकायुक्त की टीम में निरीक्षक बीएम द्विवेदी , अभिेषेक वर्मा उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेडे ,प्रफुल्ल श्रीवास्तव एवं विशेष पुलिस स्थापना का स्टाफ मौजूद था।