11 लाख रूपए की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

सांकेतिक चित्र

ग्वालियर दिनांक 16.05.2023 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 15.05.2023 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर थाना झांसी रोड क्षेत्रान्तर्गत सिंधिया कन्या विद्यालय के गेट नं. 2 के पास बनी झुग्गियों की तरफ आ रहा है। सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया।

मुखबिर की सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच की टीम को उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना झांसी रोड पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु लगाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे, डीएसपी अपराध द्वितीय श्री संदीप मालवीय एवं सीएसपी विश्वविद्यालय श्री रत्नेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी झांसी रोड निरीक्षक शैलेंद्र भार्गव के द्वारा क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान सिंधिया कन्या विद्यालय के गेट नं. 2 के पास बनी झुग्गियों के पास भेजा गया।

पुलिस टीम को मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में काले रंग का बैग लिए पुरानी रेलवे क्रासिंग की तरफ से आता दिखा, जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर जनरल मोटर गैरेज के सामने पकड़ लिया। पकड़े गये संदिग्ध का नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम अहरोल थाना अटेर जिला भिण्ड हाल करौली माता मंदिर के पास महलगांव ग्वालियर का रहने वाला बताया।

पकड़े गये संदिग्ध के बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से मिले बैग में रखी सफेद रंग की थैली में मादक पदार्थ स्मैक रखा हुआ मिला, स्मैक की तौल कराने पर कुल 101 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 11 लाख रूपये की पाई गई, इसके अलावा पकड़े गये तस्कर की तलाशी लेने पर उसके पास से एक ड्रायविंग लायसेंस, वोटर कार्ड, एटीएम कार्ड, पेनकार्ड, ई-श्रम कार्ड, आधार कार्ड तथा 600 रूपये नगद एवं एक इनफिनिक्स कंपनी का मोबाइल जप्त किया गया।

पकड़े गये तस्कर के खिलाफ थाना झांसीरोड में अप0क्र0 260/23 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उनसे स्मैक के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

जप्त मशरूका:- 101 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 11 लाख रुपये, एक मोबाइल, एक काले रंग का बैग, पर्स, दस्तावेज तथा 600 रूपये नगद कुल मशरूका 11,05,600/-रूपये।

मुख्य भूमिका:- क्राइम ब्रांच टीम- उप निरीक्षक पूनम कटारे, प्र.आर. हरेन्द्र गुर्जर, आरक्षक रूपेश शर्मा, सुमित शर्मा।

सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी झांसी रोड निरीक्षक शैलेंद्र भार्गव थाना झांसी रोड की टीम- उप निरी. शत्रुघन मिश्रा, प्र.आर. जयपाल सिंह, देवेन्द्र सखवार, उत्तम यादव, आरक्षक श्याम जाट, रामकेश गुर्जर, कमलकिशोर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *