XUV कार में मिला लगभग 3 लाख का 106 किलो डोडा चूरा, कार मालिक-तस्कर की तलाश जारी

ग्वालियर। दिनांक 06.05.2023 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल(भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 04.05.2023 को अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बहोड़ापुर क्षेत्रान्तर्गत अचलेश्वर नगर में एक संदिग्ध अवस्था में एक्सयूवी वाहन खड़ा हुआ है।

उक्त सूचना पर अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) द्वारा सूबेदार हिमांशु तिवारी को सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। सूचना की तस्दीक के दौरान अचलेश्वर नगर में एक एक्सयूवी का लावारिस हालत में खड़ी मिली जो कि लॉक थी। वाहर से कार के अंदर देखने पर उसमें संदिग्ध वस्तु प्लास्टिक के कट्टों में सीट के नीचे रखी हुई दिखी। उक्त लावारिस मिले वाहन के संबंध में सूबेदार द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) को अवगत कराया गया। अधिकारियों के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा उक्त लॉक खड़े वाहन को क्रेन की मदद से यातायात थाना मेला ग्राउण्ड पहुचाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार दिनांक 05.05.2023 को थाना बहोड़ापुर के उप निरीक्षक नितिन छिल्लर को कार की तस्दीक हेतु बुलाया गया। पुलिस द्वारा साक्षियों के समक्ष उक्त कार के पीछे का कांच तोड़ा गया और कार की तलाशी ली गई तो सीटों के नीचे काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए पाये गये। पुलिस द्वारा उक्त प्लास्टिक के कट्टों को खोलकर देखने पर उनके अन्दर अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भरा हुआ पाया गया।

पुलिस द्वारा कार में मिले अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा की तौल कराने पर कुल 106 किलो 200 ग्राम डोडा चूरा कीमती लगभग 03 लाख रूपये तथा एक्सयूवी कार को विधिवत जप्त किया गया। थाना बहोड़ापुर पुलिस द्वारा अज्ञात कार मािलक के खिलाफ अप0क्र0 386/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस द्वारा कार मालिक की तलाश की जा रही है। उक्त प्रकरण में संलिप्त अवैध मादक पदार्थ तस्करों के पकड़े जाने पर बड़े तस्कर गिरोह का खुलासा होने की संभावना है।

जप्त मशरूका:- 106 किलो 200 ग्राम डोडा चूरा कीमती लगभग 03 लाख रूपये तथा एक कार क्रमांक डीएल-12-सीए-5839 कीमती 07 लाख रूपये कुल जप्त मशरूका 10 लाख रूपये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *