
ग्वालियर पुलिस की पहल
एसपी ग्वालियर ने प्रचार प्रसार हेतु तैयार किये गये वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना |
ऽ ग्वालियर में 148 बैडेड गर्ल्स हॉस्टल तैयार किया गया है।
ग्वालियर। 19.04.2023 – पुलिस मुख्यालय भोपाल केन्द्रीय कल्याण निधि द्वारा भोपाल, इन्दौर, एवं ग्वालियर में पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की उच्च अध्ययन हेतु इच्छुक बालिकाओं के लिए हॉस्टल बनाए गए हैं। उक्त तीनों जिलों में बनाए गए हॉस्टल का संचालन जिला पुलिस बल इकाई द्वारा किया जाएगा। ग्वालियर में स्थित हॉस्टल के संचालन समिति के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक ग्वालियर रहेंगे तथा अध्यक्ष द्वारा नामांकित अति0 पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक स्तर के महिला पुलिस अधिकारी समिति की सचिव रहेंगी एवं महिला थाना प्रभारी व रक्षित निरीक्षक ग्वालियर समिति के सदस्य होगें।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रारम्भ कराये गये गर्ल्स हॉस्टल के प्रचार प्रसार हेतु जिले के प्रत्येक थाने में बैनर व पम्पलेट वितरित कराये गये हैं तथा एक वाहन तैयार किया जाकर उक्त योजना के प्रचार प्रसार हेतु लगाया गया है। उक्त वाहन का आज दिनांक 19.04.2023 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे द्वारा पुलिस लाइन ग्वालियर में आयोजित सादा समारोह में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री अखिलेश रैनवाल, डीएसपी लाईन श्री विजय भदौरिया, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री रणजीत सिंह, सूबेदार रूमा नाज सहित पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहें।
ग्वालियर जिले में प्रारम्भ किये गये उक्त हॉस्टल में आरक्षक से निरीक्षक स्तर के पुलिस कर्मियों की पुत्रियों जिनकी आयु 18 वर्ष से 26 वर्ष तक है उनके लिए हॉस्टल सुविधा प्रारम्भ की गई है। जिन पुलिसकर्मियों की बच्चियां अन्य जिलों से ग्वालियर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा या अन्य पाठ्यक्रम में अध्ययनरत् हैं उन्हे प्रवेश दिया जाएगा। ग्वालियर में 148 बैडेड हॉस्टल तैयार किया गया है जिसमें कैंटीन सुविधा की भी रहेगी।