
(जितेंद्र पाठक, ग्वालियर)
ग्वालियर01अप्रैल2023। मेरा परिवार 80 के दशक से कांग्रेस के साथ जुडा रहा है मेरे पिता पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अर्जुन सिंह और दिग्विजय सिंह के साथ लगातार जुडे रहे, इस तरह कांग्रेस से मेरा नाता पैतृक ही मान सकते है इसलिए कांग्रेस पार्टी का हर आदेश मेरे सिर माथे है पार्टी ने अगर चुनाव में चुनाव लडने का आदेश दिया तो पूरी ताकत के साथ चुनाव लडूंगा…मैं हर मोर्चे पर तैयार हूं। ये बात कांग्रेस के ग्वालियर चंबल संभाग के प्रवक्ता सौरभ सिंह तोमर ने कही। सौरभ तोमर आज अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।
संभागीय प्रवक्ता पद पर नियुक्ति के बाद पहली बार मीडिया से चर्चा कर रहे सौरभ सिंह ने कहा कि ग्वालियर शहर की तीनों विधानसभाओं में से 15 ग्वालियर विधानसभा सबसे ज्यादा पिछडी है और वो भी तब जब यहां से विधायक सरकार में मंत्री है उर्जा मंत्री होने के बाद बिजली कटौती, अनाप शनाप बिल जैसी समस्याओं से जनता जूझ रही है ये उर्जा मंत्री का फेलियर ही है कि परीक्षाओं के दिनों में लगातार बिजली कटौती की जा रही है अघोषित कटौती तो अब हर रोज का नियम बन गया है।
एक सवाल के जबाब में उन्होने कहा कि कमलनाथ मध्यप्रदेश में कांग्रेस का चेहरा हैं और पार्टी उन्ही के नेतृत्व में चुनाव लडेगी, इसमें कहीं कोई मतभेद नही है वहीं कांग्रेस दिल्ली से लेकर भोपाल तक विपक्षी पार्टी की भूमिका पूरे जोरशोर से निभा रही है जिसके चलते ही बीजेपी घबराई हुई है।
राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा में उनकी कंपनी के लॉजिस्टिक कंटेनर लगे होने के सवाल का उन्होने जबाब में खंडन किया और कहा ऐसा एक समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ था लेकिन मैनें वहां भी उसका खंडन किया था इस तरह की कोई बात नही है
मुरैना के दिमनी क्षेत्र में भी सक्रिय रहे जाने के सवाल पर सौरभ सिंह ने कहा कि पार्टी जहां काम करने का आदेश देती है वहां काम करना होता है दिमनी में पार्टी को मजबूत करने की भूमिका निभाई थी अब जहां भी पार्टी का आदेश होगा, वहां काम करेंगे।
कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता सौरभ सिंह ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हाल ही में ये भोपाल में कहकर गया हो कि म.प्र. के नेताओं में एकजुटता नही है तो आप ऐसे में बीजेपी की अंदरूनी स्थिति का अंदाजा लगा सकते है बीजेपी में अब हर नेता का अलग गुट है इस बार चुनाव में बीजेपी की फजीहत तय है।
कांग्रेस नेता सुनील शर्मा की भी ग्वालियर विधानसभा से दावेदारी के जबाब में उन्होने कहा कि राजनीति में हर कोई दावेदारी करने के लिए स्वतंत्र है और टिकट मांग सकता है पार्टी तय करती है कि जो पात्र कार्यकर्ता है उसे टिकट दिया जाए। यही कांग्रेस की तरफ से इस विधानसभा चुनाव में भी होगा। लिहाजा मैं काम करने में विश्वास करता हूं जो पार्टी फैसला लेगी, उसी तरह मैं काम करूंगा।
कुल मिलाकर कहा जाए तो संभागीय प्रवक्ता सौरभ सिंह तोमर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं माना जा सकता है कि ये तैयारी भी यूं ही नही है। उन्हे पार्टी के किसी बडे नेता की तरफ से तैयारी करने की हरी झंडी मिल चुकी है सूत्र बताते है कि उसके बाद से ही सौरभ सिंह चुनाव के लिए सक्रिय हो गए है। वैसे भी ग्वालियर विधानसभा सीट की तासीर पिछले 6 चुनावों से क्षत्रिय समाज का विधायक चुनने की रही है फिर चाहे वो कांग्रेस से हो या फिर बीजेपी से।