क्राईम ब्रांच व थाना गोला का मंदिर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
नकली पिस्टल दिखाकर ओला ड्रायवर के साथ लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण में दो आरोपियों के साथ एक बाल अपचारी को लिया हिरासत में।
ग्वालियर। 31.03.2023। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे द्वारा दिनांक 30.03.2023 को थाना गोला का मंदिर क्षेत्रांर्तगत एयरफोर्स मेस के पीछे ओला ड्रायवर के साथ हुई लूट की बारदात को गंभीरता से लेते हुए अति0 पुलिस अधीक्षक शहर पूर्व/अपराध श्री राजेश दंडोतिया को उक्त घटना में संप्लित आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर पूर्व/अपराध द्वारा क्राईम ब्रांच एवं थाना गोला का मंदिर पुलिस बल की संयुक्त टीम बनाकर उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु लगाया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध-प्रथम श्री षियाज़ के.एम,भापुसे, डीएसपी अपराध-द्वितीय श्री संदीप मालवीय एवं सीएसपी मुरार श्री विनायक शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक नरेश गिल व थाना प्रभारी गोला का मंदिर निरीक्षक रामनरेश यादव के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना गोला का मंदिर पुलिस बल की संयुक्त टीम को उक्त लूट की घटना के आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया।
पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना के दो आरोपियों को कटारे फार्म हाउस के पास देखा गया है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच कर देखा कि दो संदिग्ध लड़के कटारे फार्म हाउस के पास स्थित सिद्धेश्वर मंदिर पर बैठे बात कर रहे है। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर उक्त दोनों लड़कों ने भागने का प्रयास किया। परन्तु पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों लड़को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पकड़े गये लड़कों से एयरफोर्स मेस के पीछे पिंटो पार्क के पास ओला ड्रायवर के साथ हुई लूट की बारदात के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया। पकड़े गये आरोपियों से पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि पकड़ा गया एक आरोपी जड़ेरूआ के पास पिंटो पार्क व दूसरा आरोपी गायत्री विहार कॉलोनी पिंटो पार्क का निवासी है इसके साथ ही यह भी ज्ञात हुआ कि पकड़ा गया दूसरा आरोपी नाबालिग है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े दोनों आरोपियों के पास ओला ड्रायवर से लूटे गये 1700 रूपये व लूट की घटना में प्रयुक्त नकली लाईटर पिस्टल को बरामद किया जाकर विधिवत् जप्त किया गया।
पुलिस टीम द्वारा उक्त एक आरोपी को थाना गोला का मंदिर के अपराध क्रमांक 202/23 धारा 394 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर दूसरे बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया जाकर उससे उनके अन्य साथी के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। उक्त घटना के एक आरोपी को ओला कैब के ड्रायवर द्वारा राहगीरों के सहयोग से मौके पर पकड़ लिया गया था, जिसे थाना गोला का मंदिर पुलिस द्वारा विधिवत् गिरफ्तार कर लिया गया।
ज्ञात हो कि दिनांक 30.03.2023 को फरियादी ओला केब ड्रायवर ने थाना गोला का मंदिर आकर रिपोर्ट की थी कि दोपहर 03ः45 बजे उसके पास एक बुकिंग आई जिनको लेने वह दी गई लोकेशन आर्मी ऑफिसर मैस पहुंचा वहां दो युवक खड़े मिले जिन्होने मुझे दंदरौआ चलने के लिये कहा। कुछ दूर निकलने पर एक सूनसान स्थान पर उनके दो साथियों ने सामने से आकर मेरी कैब को रोक लिया व नकली लाईटर पिस्टल से मेरे सिर पर मारकर मुझे घायल कर दिया।
उक्त बदमाशों द्वारा मेरे साथ मारपीट कर मेरे पर्स को छीन लिया गया। जिसमें 5300 रूपये नगद व मेरे आईडी रखे हुए थ। राहगीरों को आता देख वे लोग वहां से भागने निकले। फरियादी की रिपोर्ट पर से तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना गोला का मंदिर पुलिस द्वारा चार आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 202/23 धारा 394 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
बरामद मशरूका:- एक नकली लाईटर पिस्टल व 1700 रूपये नगद।
सराहनीय भूमिका:- उक्त बदमाशों कोे गिरफ्तार करने में प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक नरेश गिल, थाना प्रभारी गोला का मंदिर निरीक्षक रामनरेश यादव क्राईम ब्रांच टीम- सउनि0 राजीव सौलंकी, प्रआर0 अनिल गुप्ता, भगवती सौलंकी, नरवीर राना, आर0 गौरव आर्य, अरूण पवैया, देवेश कुमार, रामवीर सगर, थाना गोला का मंदिर टीम- उनि0 मुकुल यादव, प्रआर0 महावीर सिंह गुर्जर, आर0 शशिकांत, धर्मेन्द्र गुर्जर, हरिकिशन झा, तखत सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।