ग्वालियर में पारस ज्वैलर्स और बंटी कैटरर्स पर आयकर का बडा सर्वे, इंदौर भोपाल और जबलपुर से आयकर विभाग के 100 से ज्यादा अधिकारी टीम में

ग्वालियर20मार्च2023। ग्वालियर में आज तडके दो बडी फर्मों पारस ज्वैलर्स और बंटी केटरर्स के पर आयकर विभाग की जंबो टीम ने रेड की है रेड का मकसद आयकर सर्वे है आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम भी इंदौर, भोपाल और जबलपुर से पहुंची है सूत्रों के मुताबिक टीम में एक सैकडा से ज्यादा अधिकारी शामिल है और पूरी कार्यवाही को बेहद गोपनीयता से अँजाम दिया गया है।

पारस ज्वैलर्स और बंटी कैटरर्स के संचालकों के साथ ही उनके रिश्तेदारों और पार्टनरों पर भी आयकर ने शिकंजा कसा है दोनों फर्मों के करीब 20 ठिकानों पर ये कार्यवाही चल रही है लेकिन कार्यवाही का खुलासा देरशाम तक नही हो पाया है न ही अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है।

पारस ज्वैलर्स के संचालक पारस जैन बीजेपी के बडे नेताओं से जुडे है और काफी अच्छे संपर्क उनके बताए जाते है वैसे मूल रूप से जैन ज्वैलरी के कारोबारी है लेकिन पिछले काफी समय से पार्पर्टी डीलर और बिल्डर के रूप में उनकी पहचान बनी हुई है और काफी अच्छे संपर्क उनके बताए जाते है

वहीं बंटी कैटरर्स पिछले कुछ सालों में ग्वालियर में एक बडा नाम बनकर उभरा है काफी समय से शहर के नामचीन और नामी गिरामी लोगों की शादी पार्टियों का काम बंटी केटरर्स ही ले रहा है और केटरिंग के क्षेत्र में ब्रांड बनकर उभरा है

फिलहाल इस आयकर सर्वे में आयकर विभाग ने क्या हासिल किया, ये खबर लिखने तक पता नही चल सका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *