
ग्वालियर10मार्च2023। कांग्रेस 13 मार्च को प्रदेश सरकार की जनविरोधी एवं दमनकारी नीतियों के खिलाफ भोपाल में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। ग्वालियर चंबल संभाग से भी राजभवन के घेराव के लिए बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं ।अकेले ग्वालियर से ही 500 से ज्यादा कांग्रेस के लोग आंदोलन में शिरकत करने भोपाल पहुंच रहे हैं। यह विरोध मार्च जवाहर चौक से शुरू होगा और राजभवन पर खत्म होगा। आंदोलन के बारे में जानकारी देते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लिए गए फैसले के चलते विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर 13 मार्च को राजधानी भोपाल में राजभवन का घेराव और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, कांग्रेस के प्रभारी महासचिव एवं पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सांसद विधायक एवं कांग्रेस के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा गौतम अडानी के पक्ष में अपनाई गई क्रोनी केपीटलिज्म की नीति के चलते गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के करोड़ों भारतीयों की बचत जोखिम में तब्दील हो गई है ।प्रदेश में जंगलराज बना हुआ है महिला उत्पीड़न में प्रदेश का नाम एक नंबर पर है ।महिलाओं से जुड़े अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वही अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग को झूठे विकास के नाम पर ठगा जा रहा है भारतीय जनता पार्टी और संघ संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने पर आमादा है। इसलिए कांग्रेस जनों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भोपाल पहुंचने की अपील की गई है