ग्वालियर06मार्च2023।गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध जयारोग्य चिकित्सालय अंचल का सबसे बड़ा अस्पताल है। जिसमें ग्वालियर के आसपास ही नहीं बल्कि समीपवर्ती राज्यों से जैसे उत्तर प्रदेश राजस्थान से मरीज यहां उपचार के लिए आते हैं। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध जयारोग्य चिकित्सालय में न्यूरोलॉजी विभाग 2006 से पृथक रूप से संचालित है किंतु यहां न्यूरोलॉजी विभाग में पीजी डीएम कोर्स नहीं था। डॉक्टर दिनेश उदैनिया जो कि वर्तमान में न्यूरोलॉजी विभाग के प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष हैं, उनके द्वारा वर्ष 2010 में गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में ज्वाइन किया गया था उस समय डॉक्टर दिनेश उदैनिया एकमात्र डीएम चिकित्सक थे।
मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें बेहतर उपचार मिल सके इसके लिए न्यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश उदैनिया समय-समय पर डीएम कोर्स संचालित करने हेतु निरंतर अथक प्रयास करते रहे तथा डीएम कोर्स हेतु प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजते रहे डीएम कोर्स जीआरएमसी को शीघ्र मिल सके इसके लिए डॉक्टर दिनेश उदैनिया द्वारा विगत वर्ष 2022 में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग जी द्वारा गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में ली गई बैठक में भी मुख्य रूप से डीएम कोर्स को चालू करने हेतु माननीय चिकित्सा शिक्षा मंत्री जी से भी आग्रह किया था।
अभी हाल ही में विगत माह 14 फरवरी 2023 को डीएम न्यूरोलॉजी प्रारंभ करने हेतु एनएमसी द्वारा निरीक्षण किया गया था। न्यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश उदैनिया तथा गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ अक्षय निगम द्वारा किए गए अथक प्रयासों से राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) द्वारा तीन डीएम न्यूरोलॉजी कोर्स प्रारंभ करने की मंजूरी प्रदान की गई है। डॉक्टर दिनेश उदैनिया न्यूरोलॉजी के विभाग अध्यक्ष होने के नाते वहां डीएम को चालू हेतु हमेशा चिंतित रहना निरंतर प्रयास करते रहना आज उनकी यह मेहनत रंग लाई है, यह गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय परिवार के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
यह प्रदेश का सबसे पहला अस्पताल होगा जहां डीएम न्यूरोलॉजी कोर्स प्रारंभ होने जा रहा है। यहां न्यूरोलॉजी में डीएम कोर्स चालू होने से न केवल विशेषज्ञ तैयार होंगे बल्कि आसपास के शहरों से तथा समीपवर्ती राज्यों से आने वाले मरीज भी लाभान्वित होंगे। इसके लिए डॉक्टर दिनेश उदैनिया द्वारा अधिष्ठाता डॉ अक्षय निगम एवं डॉ अरविंद गुप्ता सह प्राध्यापक न्यूरोलॉजी विभाग तथा विभाग में कार्यरत चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ आदि का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है।