“कौन बनेगा दक्षिण का चैंपियन”‘, सब मिलकर खेलेंगे अनोखा खेल
प्रथम पुरस्कार में दी जाएगी मोटरसाइकिल
ग्वालियर04मार्च2023। “आओ खुलकर मिलें,मिलकर खेलें” इस थीम पर 5 मार्च 2023 को दोपहर ठीक 12:00 बजे से ग्वालियर दक्षिण ऐप पर कौन बनेगा दक्षिण का चैंपियन प्रतियोगिता खेली जाएगी।
कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर ग्वालियर दक्षिण के विधायक श्री प्रवीण पाठक जी ने कौन बनेगा दक्षिण का चैंपियन (केबीडीसी) प्रतियोगिता का आयोजन ग्वालियर दक्षिण ऐप पर किया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में प्रतिभागी को बाइक दी जाएगी एवं द्वितीय पुरस्कार के रूप में एक स्मार्टफोन दिया जाएगा । इसके अलावा 50 अन्य आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
प्रतियोगिता ठीक 12 बजे शुरू होगी इसमें,
पहला प्रश्न दोपहर ठीक 12 बजे आएगा। दूसरा प्रश्न ठीक 12.30 पर आएगा । तीसरा प्रश्न ठीक 1:00 बजे आएगा । चौथा प्रश्न ठीक 1:30 बजे आएगा एवं पाँचवा और अंतिम प्रश्न ठीक 2:00 बजे आएगा।
सबसे पहले सबसे कम समय में सबसे अधिक सही उत्तर देने पर प्रथम विजेता तय होगा । समय अनुसार ही आगे के विजेता तय होते जाएगे।
हर प्रश्न के उत्तर के बाद टाइमर आपके मोबाइल स्क्रीन पर लॉक हो जाएगा।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्ले स्टोर से ग्वालियर दक्षिण ऐप डाउनलोड करना होगा उसके बाद ओटीपी डालने पर ऐप चालू हो जाएगा तत्पश्चात प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकता है। कौन बनेगा दक्षिण का चैंपियन (केबीडीसी) में ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रतियोगिता के संबंध में ग्वालियर दक्षिण से विधायक श्री प्रवीण पाठक जी का कहना है कि
किसी भी खेल को हजारों लोग एक साथ नहीं खेल सकते हैं इसीलिए मेरे ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के सभी परिजन एक साथ मिलकर खेल पाए इस कारण कौन बनेगा दक्षिण का चैंपियन (केबीडीसी)
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खेला जा रहा है।
कौन बनेगा दक्षिण का चैंपियन (केबीडीसी) का यह पहला संस्करण है इसके बाद भी आगे भी इस प्रतियोगिता के अन्य संस्करण आयोजित किए जाएंगे।
यह प्रतियोगिता KBDC-1
है।