
ग्वालियर04मार्च2023।सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी को पत्र लिखकर ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र की जनता की ओर से मोहना में कोटा-इटावा एक्सप्रेस 19811/12 एवं रतलाम ग्वालियर एक्सप्रेस 11125/26 एवं ग्वालियर स्टेशन पर सिंगरौली हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 22167/68 के ठहराव के लिये धन्यवाद व्यक्त किया है। उपरोक्त ट्रैनें 04 मार्च से 06 मार्च के मध्य रूकना प्रारंभ हो रही है। इन ट्रैनों के ठहराव से ग्वालियर एवं मोहना वासियों को अत्यधिक लाभ मिलेगा। सांसद शेजवलकर ने लिखा है कि पूर्व में भी पत्रों के माध्यम एवं संसद में उपरोक्त ट्रैनों के ठहराव हेतु आपसे आग्रह किया था।
साथ ही शेजवलकर ने 10 मार्च से चलने वाली सूरत-सूबेदारगंज साप्ताहिक का ठहराव ग्वालियर करने पर रेल मंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। इस साप्ताहिक ट्रैन से गुजरात और उत्तर प्रदेश आवागमन करने वाले यात्री लाभान्वित होंगे।