
ग्वालियर04मार्च2023। नार्दन इंडस्ट्रीज क्रिकेट टूर्नामेंट का आज मेजबान सूर्या रोशनी ने जेके टायर को ४९ रनों से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। इस मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने कहा कि खेल हमें बेहतर प्रतिस्पर्धा व आपसी सामंजस्य की प्रेरणा देते हैं। हमें अब ग्रामीण व पिछडे क्षेत्रों से खेल प्रतिभाएं सामने लानी होंगी। सरकार खेलों को बढावा देने के लिए हर संभव प्रयास भी कर रही है।
नोर्थन इँडस्ट्रीज क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के फाइनल मुकाबले में सूर्या रोशनी ने जेके टायर को हराया 49 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर जेकेटायर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया निर्धारित 20 ओवरों में सूर्या रोशनी ने जेके टायर को 152 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में बैटिंग करने उतरी जेके टायर 102 रनों पर ऑल आउट हो गई मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सूर्या रोशनी के बल्लेबाज शिवप्रताप उर्फ शिबू ने शानदार 48 रनों की पारी खेलकर मैच को अपनी मु_ी में लिया नॉर्थन क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि ग्वालियर नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने कहा कि हर किसी के अंदर खेल खेलने का जज्बा एवं खेल भावना होनी चाहिए कोई भी यहां से निकल कर अपने देश के लिए भी खेल सकता है । मुख्य अतिथि किशोर कान्याल अपने अनुभव के लिए यह मैच खेला एवं विशिष्ट अतिथि मालनपुर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई मौजूद रहे । इसी क्रम में जेके टायर एचआर हेड अमित पचौरी ने कहा कि आज न कोई जीता कोई हारा खेल भावना ही जीती है । एसआरएफ के एच आर हेड संतोष पाठक ने कहा कि ऐसे आयोजन होने से हमारे कर्मचारियों में खेल भावना उत्पन्न होती है एवं एक दूसरे से जान पहचान होती है । आयोजन में वरिष्ठ सीनियर अधिकारी बीके बेहरा सूर्या रोशनी एचआर हेड मुकुल चतुर्वेदी, जे के टायर यूनिट हेड अशोक सिंह ,एस आर एफ यूनिट हेड राजेश खन्ना विशिष्ट अतिथि मालनपुर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई एवं दो दर्जन से ज्यादा इंडस्ट्रीज प्रबंधक एवं एचआर हेड प्रमुख मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भगवान सिंह बैस द्वारा किया गया । एच आर हेड मुकुल चतुर्वेदी ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया